हाथ जोड़कर बदमाशों ने डॉक्टर से मांगे पैसे, नहीं दिए तो मारपीट कर लूट लिए 15 हजार रुपये

0
278

ग्वालियर: ग्वालियर में बदमाशों ने बड़े अनोखे तरीके से लूट की है। यहां दो बदमाशों ने बंदूक टेबल पर रखकर डॉक्टर से हाथ जोड़कर पैसे मांगे। हालांकि जब डॉक्टर ने पैसे नहीं दिए तो बदमाश मारपीट कर पैसे लूट ले गए। ख़ास बात तो ये है कि एक बदमाश डॉक्टर के मेडिकल पर काम भी कर चुका है। इस वारदात के बाद शहर के डॉक्टर्स नाराज बताए जा रहे हैं। पुलिस ने एक आरोपी को हिरासत में ले लिया है।

ये भी पढ़ें- तस्करी के लिए विदेशी नागरिक निगल गया 7 करोड़ की ड्रग्स, मुंबई एयरपोर्ट से गिरफ्तार

ग्वालियर की नई सड़क स्थित ममता हॉस्पिटल में बदमाशों ने इस वारदात को अंजाम दिया है। सोमवार रात करीब 11:30 बजे बदमाश केबिन में पहुंचे। बदमाशों ने पहले पिस्टल टेबल पर रखकर हॉस्पिटल संचालक व डॉक्टर गोपीचंद शिवहरे से पैसा मांगा। जब डॉक्टर्स ने इससे इनकार कर दिया तो उनके सीने पर बदमाशों से पिस्टल अड़ाकर मारपीट की और 15 हजार रूपये लूट लिए।

ये भी पढ़ें-  पढ़ाई के लिए बार-बार टोकती थी मां, नाबालिग बेटी ने कर दी हत्या

घटना की जानकारी डॉक्टर ने तत्काल पुलिस और अपने एसोसिएशन को दी। पुलिस ने तत्काल हॉस्पिटल के CCTV कैमरे के फुटेज के आधार पर एक बदमाश को पकड़ लिया है। पकड़े गए बदमाश की पहचान आनंद राठौर के रूप में हुई है। वह कुछ दिन पहले ही जेल से छूटा है।

ये भी पढ़ें-  शादी कराने के नाम पर युवकों को फंसाता था गैंग, पति-पत्नी बन जाते थे भाई-बहन, फिर लूटकर हो जाते थे फरार

ममता हॉस्पिटल के संचालक डॉ. गोपीचंद शिवपहरे ने बताया कि रात को मैं अपने चैंबर में बैठा हुआ था। इसी दौरान दो युवक आए। दोनों नशे में थे। एक युवक ने कमर से पिस्टल निकालकर काउंटर पर रख दी। हाथ जोड़कर मुझसे बोला- जो कुछ है, हमारे हवाले कर दो। फिर उसने दूसरे युवक को पिस्टल निकालने के लिए कहा। दूसरे ने भी पिस्टल निकाल ली।

ये भी पढ़ें- इंदौर नगर निगम में सुरक्षित नहीं महिला कर्मचारी, प्रताड़ित करते हैं अफसर और साथी कर्मचारी

दोनों ने चैंबर को अंदर से बंद कर लिया। कुर्सी से उठे और मुझे मारना शुरू कर दिया। मेरे सीने पर पिस्टल अड़ाकर गोली मारने की धमकी दी। गल्ले में रखे रुपये लूटकर भाग गए। गल्ले में करीब 15 हजार रुपए रखे थे। इन बदमाशों में से एक युवक मेरे भाई के मेडिकल स्टोर पर काम कर चुका है। उसने अपना नाम आनंद राठौर बताया। उनके सिर पर खून सवार था। मैं उनकी बात नहीं मानता तो वह गोली मार देते।

 

 

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here