महिला को डंडे से पीटकर काटे बाल, लंबे समय से परिवार में चल रही थी अनबन

0
61

कोटा: राजस्थान के कोटा में महिला के साथ बुरी तरह मारपीट कर उसके बाल काट दिए गए। पारिवारिक विवाद के चलते महिला को उसके देवर और ससुरालवालों ने पहले बेरहमी से पीटा। फॉर उसके बाल भी काट दिए। उसकी दोनों बच्चियां अपनी मां को छोड़ देने के लिए कहती रही लेकिन किसी ने उनकी नहीं सुनी। महिला के पति ने दो दिन पहले ही थाने में शिकायत दर्ज कराई थी लेकिन पुलिस ने समझकर उन्हें घर भेज दिया था। फिलहाल महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

ये भी पढ़ें- पत्नी के किया पति के प्राइवेट पार्ट पर हमला, बहन से कहा था- नामर्द हो जाएगा

जानकारी के मुताबिक, ओमप्रकाश और हेमलता की शादी 2007 ने हुई थी। शादी के बाद सबकुछ ठीक चल रहा था लेकिन साल 2015 में परिवार में अनबन शुरू हो गई। छोटे भाई और उनके बीच चल रहे विवाद के बीच घर को दो हिस्सों में बांट दिया गया। एक हिस्से में ओमप्रकाश और दूसरे में उसके छोटे भाई का परिवार रहने लगा। इसके बाद आए दिन दोनों के बीच झगड़े होने लगे। वो लोग ओमप्रकाश और उसके परिवार को बेदखल करना चाहते थे।

ये भी पढ़ें-  बेटे ने रची अपहरण की साजिश, पिता से मांगी 30 लाख की फिरौती

बुधवार को ओमप्रकाश की पत्नी हेमलता दूध लेने के लिए घर से निकली थी, तभी उसके देवर और ससुरालवालों ने उसे घेर लिया। उसे डंडों से पीटते हुए घर के आंगन में लेकर आए। हेमलता की छोटी बेटी दीया रोते हुए बड़ी बहन मयूरी के पास पहुंची और मां की पिटाई के बारे में बताया। वह भागकर बाहर आई और मां के ऊपर गिर गई। हाथ जोड़कर कहती थी, चाचा-चची मां को मत मारो लेकिन उन्होंने नहीं सुनी और बच्ची को भी मारा। इस दौरान महिला के बाल भी काट दिए।

ये भी पढ़ें-  पति-पत्नी के झगड़े में बीच-बचाव करने आई थी बेटी, पिता ने गोली मारकर की हत्या

उस दौरान ओमप्रकाश पुलिस को लेकर घर पहुंचा, तो उसने उसे छुड़ाया और अस्पताल लेकर पहुंचा। ओमप्रकाश ने बताया कि 2 दिन पहले भी भाई कालू ने गाली गलौज की थी। इसकी शिकायत कुन्हाड़ी थाने में दी थी। लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की केवल बुलाकर समझा कर छोड़ दिया। उस के दूसरे दिन मेरे घर वालों ने मेरे खिलाफ झगड़े की शिकायत दे दी। मंगलवार रात को मुझे घर में घुसने नहीं दिया और मुझे मारने की कोशिश की। पत्नी और बच्चों को भी मारने की कोशिश की जिसकी वजह से डर के मारे उन्हें पूरी रात कमरे में बंद रहना पड़ा।

 

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here