अवैध हथियार तस्कर गिरफ्तार, एमपी से दिल्ली तक करना था सप्लाई

0
114

धारः धार पुलिस ने अवैध हथियारों की सप्लाई करने वाले एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। आरोपी मंदसौर के दों मामलों में लंबे समय से फरार चत रहा था। वह मध्यप्रदेश, पंजाब, दिल्ला सहित कई राज्यों में अवैध हथियार सप्लाई करता था। बुधवार को आरोपी सिंघाना क्षेत्र में बस का इंतजार कर रहा था, तभी पुलिस ने उसे दबोच लिया। कुछ दिन पहले ही पुलिस ने आरोपी के दामाद को गिरफ्तार किया था।

ये भी पढ़ें- DIG ने मिलने पहुंचे कांग्रेस कार्यकर्ता, बोले- पुलिस ने इतनी बेदर्दी से पीटा कि दिखा नहीं सकता

दरअसल, पुलिस को सूचना मिली थी कि सिंघाना क्षेत्र के रणतलाव फाटे के पाास एक व्यक्ति हथियार लेकर खड़ा है। सूचना पर पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर तस्कर को पकड़ लिया। उसने अपना नाम पवन सिंह बताया। टीम ने आरोपी के पास से 12 बोर के 13 कट्टे, 3 देसी पिस्टल, 4 जिंदा कारतूस बरामद किए है।

ये भी पढ़ें- पुलिस की लाठियों से पीटते रहे कार्यकर्ता और आराम से तमाशा देखते रहे नेता

आरोपी दों दिन में पिस्टल और एक सप्ताह में कट्टा बना देता था। आरोपी ने बताया कि अवैध हथियार बनाने के लिए कोई तय जगह नहीं थी। भट्टी लगाने के लिए तालाब और नाले वाले क्षेत्र को चिन्हित करते थे और वहीं हथियार बनाते थे। वह एक हफ्ते में 12 बोर के कट्टे बना देता था। उसपर मध्यप्रदेश के कई जिलों सहित दिल्ली में भी मामले दर्ज है।

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here