तेज रफ्तार यात्री बस ने बाइक सवार को मारी टक्कर, JCB से निकालना पड़ा शव

0
62

खंडवा: मध्य प्रदेश के खंडवा में एक तेज रफ्तार यात्री बस ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। टक्कर मारने के बाद बस युवक को घसीटते हुए सड़क किनारे बने नाले में जाकर पलट गई। इस हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई है, जबकि बस में सवार 15 यात्री घायल बताए जा रहे हैं। युवक का शव बस में बुरी तरह से फंस गया था, जिसे जेसीबी की मदद से निकाला गया।

ये भी पढ़ें –एमवाय में फटी ऑक्सीजन लाइन, कई लोग हुए बेहोश

पुलिस ने बताया कि,बसंत यादव बाइक से अपनी पत्नी के साथ घर लौट रहा था, तभी सनावद से करीब 18 किलोमीटर दूर एक तेज रफ्तार यात्री बस ने उसे टक्कर मार दी। फिर उसे घसीटते हुए सड़क किनारे बने नाले में जाकर पलट गई। बस के नीचे दबने और दूर तक घसीटते से युवक की मौके पर ही मौत हो गई है। हादसे में बस सवार 15 यात्री घायल हो गए हैं।

ये भी पढ़ें –खड़ी यात्री बस को ट्रक ने मारी जोरदार टक्कर, दो की मौत

बस में सवार एक यात्री ने बताया कि बाइक सवार कालमुखी की तरफ जा रहा था। इस दौरान मोड़ पर अचानक से बस के सामने आ गया। बस की रफ्तार तेज थी और सिंगल रोड होने के कारण ड्राइवर संतुलन खो बैठा। उसने बस को सड़क से नीचे उतारने की भी कोशिश की लेकिन सड़क के साइड की पट्टी नीचे होने के कारण बस पलट गई।

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here