प्रकरण में समझौते के नाम पर मांगे थे 25 हजार, रिश्वत लेते रंगेहाथों गिरफ्तार इंस्पेक्टर

0
83

इंदौर: इंदौर लोकायुक्त पुलिस ने सोमवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए एक लेबर इंस्पेक्टर को रिश्वत लेते हुए रंगेहाथों गिरफ्तार किया है। इंस्पेक्टर ने एक प्रकरण में समझौता कराने के नाम पर 25 हजार रुपये की रिश्वत मांगी थी। इसी रिश्वत की पहली क़िस्त लेते हुए उसे रंगेहाथों पकड़ लिया गया है।

ये भी पढ़ें- पति ने दोस्तों के साथ रिलेशन बनाने के लिए बनाया दबाव, मना करने पर पीटा

फरियादी शिवानी शर्मा की Tirupati Herbs 202 NM नाम से एक फर्म थी, जो अब बंद हो चुकी है। इस फर्म का श्रम निरीक्षक मनोज सिंह तोमर ने निरिक्षण किया था। उस दौरान बाल श्रमिक और उन्हें कम वेतन देने के मामले में प्रकरण बनाया गया था। इसी प्रकरण में समझौता करने के नाम पर इंस्पेक्टर मनोज सिंह ने 25 हजार रुपये की रिश्वत मांगी थी।

ये भी पढ़ें- मेनेजर की हिम्मत से लूटने से बचा बैंक, कैंची से हमला कर बदमाश को दबोचा

शिवानी शर्मा ने इसकी शिकायत लोकायुक्त में की। उसके बाद टीम ने प्लान बनाया। सोमवार को फरियादी इसी रिश्वत की पहली क़िस्त के तौर पर 10 हजार रुपये इंस्पेक्टर को देने पहुंची थी। इस दौरान लोकायुक्त की टीम ने इंस्पेक्टर मनोज सिंह को रंगेहाथों गिरफ्तार कर लिया।

 

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here