मेनेजर की हिम्मत से लूटने से बचा बैंक, कैंची से हमला कर बदमाश को दबोचा

0
73

श्रीगंगानगर: राजस्थान के श्रीगंगानगर में एक मेनेजर ने बैंक लूटने से बचा लिया। उसकी हिम्मर और होशियारी के आगे बदमाश को घुटने टेकने पड़े। बैंक लूटने के इरादे से घुसे बदमाश के सामने बैंक मेनेजर अड़ गई। वह बदमाश के चाकू से डराने से भी नहीं डरी और उससे भिड़ गई। बदमाश ने जैसे ही मेनेजर पर हमला करना चाहा, उसने टेबल पर रखी कैंची से उसपर हमला कर दिया। इसके बाद बैंक के स्टाफ ने मिलकर बदमाश को दबोच लिया।

ये भी पढ़ें- सौतेले पिता ने नाबालिग बेटी के साथ किया दुष्कर्म, दो दिन पहले ही घर छोड़कर गई थी मां

मामला जवाहरनगर के इंद्रावटिका इलाके का है। शनिवार को बदमाश लविश अरोड़ा चाकू लेकर बैंक के अंदर घुसा। उसने नकाब पहन रखा था। बदमाश ने पहले तो चाकू दिखाकर बैंक के कर्मचारियों को साइड में खड़ा किया और सभी के मोबाइल ले लिए। इसके बाद वह बैंक मेनेजर के केबिन में गया। उसे भी चाकू दिखाकर डराने लगा और उसका मोबाइल भी ले लिया।

ये भी पढ़ें- आश्रम में साध्वी के साथ गैंगरेप, महंत बोला- यहां रहना है तो सब सहना होगा

पहले ही बैंक मेनेजर भी बदमाश से डर गई और पीछे हटने लगी। इस दौरान जैसे ही बदमाश का ध्यान थोड़ा सा भटका, बैंक मेनेजर ने मौके का फायदा उठाया और टेबल पर रखी कैंची से बदमाश पर हमला कर दिया। इस पर बदमाश ने भी मेनेजर पर चाकू से हमला किया और कहने लगा कि मैं अकेला नहीं हूं, मेरे चार-पांच साथी और आ रहे है। बदमाश की ये बात सुनकर बैंक मेनेजर समझ गई कि वह सिर्फ डरा रहा है।

ये भी पढ़ें- मजदूरी कर लौट रही महिलाओं की नाव डूबी, 7 बही

इस पर महिला बैंक मेनेजर ने हिम्मत दिखाई और फिर उसपर हमला किया। इस पर वह बैंक से बाहर भागने लगा। इस दौरान बैंक के अन्य स्टाफ ने उसे दबोच लिया। घटना की जानकारी पुलिस को दी, जिसपर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बदमाश को गिरफ्तार कर लिया। बैंक लूटने आए बदमाश की ये पूरी वारदात वहां लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई। बैंककर्मियों ने बताया कि बैंक में उस समय 30 लाख रुपये रखे हुए थे, जो कि महिला बैंक मैनेजर के साहस से लुटने से बच गए।

 

 

 

 

 

 

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here