ऑनलाइन गेम की लत में छात्र ने किया सुसाइड, कम मार्क्स आने से पढ़ाई में नहीं लग रहा था मन

0
98

इंदौर: ऑनलाइन गेम की लत युवाओं के लिए जानलेवा साबित होती जा रही है। इंदौर में फिर एक छात्र ने सुसाइड कर लिया है। छात्र को 9वीं क्लास में कम मार्क्स आए थे, जिसके कारण वह परेशान चल रहा था। इसी के चलते वह 10वीं की पढ़ाई पर भी ध्यान नहीं दे पा रहा था। बताया जा रहा है कि वह भो ऑनलाइन गेम खेलने का आदी था। सुबह जब परिजनों ने उसे फंदे से लटका देखा तो उसे अस्पताल लेकर पहुंचे लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।

ये भी पढ़ें- पहले अग्रीमेंट कर लिव इन में रखा, फिर शादी का झांसा देकर रेप करता रहा बिजनेस पार्टनर

न्यू देवास रोड़ पर रहने वाले 16 साल के अंकित ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। वह नंदानगर के मैरियट स्कूल में पढ़ाई कर रहा था। गुरूवार रात को अंकित ने अपने हाथों से पिता को खाना खिलाया और परिवार से बातें की। इसके बाद वह कमरे में जाकर सो गया और देर रात गमछे का फंदा बनाकर लटक गया।

ये भी पढ़ें-  13 साल की छात्रा से मदद के बहाने की दोस्ती, फिर धर्म परिवर्तन कर शादी के लिए बनाया दबाव

अंकित के पिता ने बताया कि बेटे को नौंवी में भी कम मार्क्स आए थे। दसवीं की पढ़ाई उससे ठीक से नही हो पा रही थी। संभवत: इसी कारण से उसने यह कदम उठा लिया। शुरुआती जांच में पुलिस को उसके ऑनलाइन गेम खेलने की लत के बारे में जानकारी मिली है। अब पुलिस ऑनलाइन गेम के बिंदु पर धमकी मिलने, ब्लैकमेलिंग या कर्ज को लेकर जान देने की जांच भी कर रही है।

 

 

 

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here