ओमेक्स हिल्स में हुई डकैती का पर्दाफ़ाश, नौकर ने ही डाला था डाका

0
99

इंदौर: इंदौर के राऊ स्थित ओमेक्स हिल्स में हुई डकैती की वारदात को लेकर पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। पुलिस ने बताया कि, कॉलोनी में बन रही एक मल्टी में काम करने वाले नौकर ने ही अपने साथियों के साथ मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया था। इस मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं, पांच आरोपी अभी भी फरार है।

इंजीनियर के घर हुई ये डकैती पुलिस के लिए चुनौती बन गई थी। घटना के बाद पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगाले,जिसमें साफ हुआ कि इंजीनियर के घर से कुछ ही दूरी पर निर्माणाधीन इमारत में काम करने वाले नौकर से मिलता-जुलता एक चेहरा फुटेज में नजर आ रहा है। पुलिस उसे बिल्डिंग में पकड़ने गई, तो वह नहीं मिला। इसके बाद पुलिस का शक और गहरा गया।

जब पुलिस ने नौकर के घर की जानकारी निकली और उसे पकड़ने गांव पहुंची तो वह वहां भी नहीं मिला। इसके बाद नौकर को पकड़ने के लिए पुलिस ने उसके रिश्तेदारों के यहां दबिश दी, जहां से उसे गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने नौकर सहित चार लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की, तो नौकर ने वारदात कबूल कर ली।

नौकर ने बताया कि, उसने ही गांव जाकर डकैती डालने के लिए अपने दोस्तों से कहा था। डकैती की वारदात को 9 आरोपियों ने अंजाम दिया था। इसके लिए पहले आरोपियों ने रेकी की थी। डकैती के पहले सभी ने पार्टी की और फिर इंदौर आ गए थे। नौकर ने पुलिस को बताया कि वारदात की साजिश करीब 4 दिन पहले बनाई गई थी।

उसने कहा, जब वह गांव गया। यहां पास के ही गांव के पुराने चोरों से बोला, मैं जिस कॉलोनी में काम करता हूं, वहां एक इंजीनियर रहता है। उसके घर में काफी पैसा है, वारदात वाली रात को दिन में ही ये लोग इंदौर आ गए थे। इनके लिए शराब की व्यवस्था नौकर ने की। जहां नौकर काम करता था, उसी बिल्डिंग में गांव से साथ लाए मुर्गे और शराब पार्टी की। आरोपियों को लगा कि काफी माल मिलेगा, लेकिन अंदर जाने के बाद माल कम मिला, तो वहां से भाग गए। पुलिस ने आरोपियों से बाइक और लूट का माल बरामद कर लिया है।

 

 

 

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here