सैनिक डिफेंस स्कूल के बाहर से बच्चे का किडनेप, पुलिस ने की नाकाबंदी

0
23

सीकर: राजस्थान के सीकर में दिनदहाड़े कोचिंग संचालक के बेटे का अपहरण हुआ है। बच्चा अपने नाना के साथ सकूल जा रहा था, तभी पीछे से आए कार सवार बदमाश बच्चे को अपने साथ गाड़ी में बैठकर फरार हो गए। इस घटना के बाद जिले में हड़कंप मच गया है। बदमाशों को पकड़ने के लिए पुलिस ने नाकाबंदी की है।

ये भी पढ़ें- ट्रेन से कटकर तीन दोस्तों की मौत, थर्ड लाइन पर नहीं आने की थी गफलत

जानकारी के मुताबिक़, 9 साल का धीरज अपने नाना के साथ सैनिक डिफेंस स्कूल जा रहा था, तभी अचानक पीछे से आई बोलेरो ने उन्हें रोक लिया। आरोपियों ने बच्चे को खींचकर गाड़ी में डाला और फरार हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस एक्टिव हो गई और बदमाशों की तलाश में नाकाबंदी करवाई गई।

ये भी पढ़ें- भारतीय वायुसीमा से गुजर रहे विमान में बम की खबर, सुखोई फाइटर जेट्स ने घेरा

बदमाशों की तलाश सीकर,झुंझुनूं, चूरू और नागौर में भी नाकाबंदी की गई है। बच्चे के पिता महावीर हुड़्डा कोचिंग संचालक है। उन्होंने बताया कि बेटा 1st क्लास में पढ़ता है। सुबह पौने 8 बजे उसके नाना जैसा राम रोजाना स्कूटी पर स्कूल छोड़ने जा रहे थे। बीच रास्ते में एक बोलेरो गाड़ी खड़ी थी। स्कूल की बाउंड्री के पास आते ही बदमाशों ने बोलेरो गाड़ी की स्कूटी के आगे लगा दी।

ये भी पढ़ें- दुर्गा पूजा पंडाल में भीषण अग्निकांड, पांच की मौत, 60 से ज्यादा झुलसे

सैनिक डिफेंस स्कूल और बच्चे के घर के बीच करीब एक किमी की दूरी है। हर दिन नाना ही स्कूटी पर स्कूल छोड़ने जाते थे। आज भी दोहिते को छोड़ने गए थे। वारदात के बाद नाना को गहरा सदमा लगा है। फिलहाल वह कुछ भी बोलने की हालत में नहीं है।

 

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here