मंत्री जी से जुड़े रेमडेसिविर की कालाबाजारी के तार, 14 हजार रूपये में बेचता था ड्राइवर

0
335
Podcast
Podcast
मंत्री जी से जुड़े रेमडेसिविर की कालाबाजारी के तार, 14 हजार रूपये में बेचता था ड्राइवर
/

इंदौर: इंदौर में रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी में नर्स, डॉक्टर्स और अस्पतालकर्मियों के बाद मंत्री के स्टाफ के गिरोह का पर्दाफ़ाश हुआ है। जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ पूर्णिमा गडरिया के ड्राइवर पुनीत अग्रवाल की गिरफ्तारी के बाद पता लगा कि, रेमडेसिविर की कालाबाजारी के तार मंत्री तुलसी सिलावट के ड्राइवर से जुड़े हैं। पुनीत अग्रवाल ने तुलसी सिलावट के ड्राइवर गोविंद राजपूत का नाम कबूला है।

पुनीत ने दावा किया है कि, गोविंद राजपूत मंत्री की पत्नी की कार चलाता है और निजी ट्रेवल्स से जुड़ा हुआ है। वह 14 हजार रूपये में एक इंजेक्शन बेचता था। गौरतलब है कि, पुनीत को सोमवार रात विजयनगर थाना पुलिस ने रेमडेसिविर इंजेक्शन की अवैध खरीद फरोख्त के आरोप में गिरफ्तार किया था।

विजयनगर थाना टीआइ तहजीब काजी के मुताबिक ओल्ड अग्रवालनगर निवासी पुनित पुत्र ओमप्रकाश अग्रवाल के बारे में खबर मिली थी कि पुनित फिलहाल पीसी सेठीनगर में रहता है और रेमडेसिविर इंजेक्शन की अवैध खरीद फरोख्त कर रहा है। सोमवार रात पुलिसकर्मियों ने खरीददार बन पुनीत को दो इंजेक्शन के साथ गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में गोविंद से इंजेक्शन खरीदना स्वीकार लिया।

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here