भाजपा नेता बनकर पुलिस अफसर को हड़काया, बोला- लड़कों को छोड़ दो, अब हुआ गिरफ्तार

0
90

भोपाल: मध्यप्रदेश की भोपाल पुलिस ने भाजपा नेता बनकर अफसर को हड़काने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। एमपी नगर थाने के टीआई को एक युवक ने फोन कर खुद को भाजपा का नेता बताया था और दो लड़कों को छोड़ने के लिए कहा था। हालांकि, शक होने पर पुलिस ने नंबर ट्रेस किया और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े जाने पर आरोपी ने कहा कि, वह दोनों लड़कों को जानता भी नहीं है।

ये भी पढ़ें- MBBS के छात्र की रिकॉर्डिंग ने खोले सुसाइड के कई राज, सीनियर्स पर ज्यादती का आरोप

TI सुधीर अजरिया के मुताबिक़, 26 मार्च को एक रेस्टोरेंट के पास दो युवक खड़े हुए थे। पुलिस ने उनसे वहां खड़े रहने की वजह पूछी, तो दोनों जवाब नहीं दे पाए। इस पर पोइस दोनों युवकों को थाने ले आई थी। एक युवक ने थाने आकर दोनों को छोड़ने के लिए कहा लेकिन पुलिस ने उसे वहां से भगा दिया। युवकों की पहचान देशराज शर्मा और अंश सोमनाथन के रूप में हुई है। वे वहां खाना खाने गए थे। पूछताछ के बाद दोनों को जाने दिया।

ये भी पढ़ें- योगी सरकार में एनकाउंटर का खौफ, SP ऑफिस में सरेंडर करने पहुंचे दो बदमाश

इसी बीच टीआई के पास एक अनजान नंबर से कॉल आया। फोन करने वाले शख्स ने उनसे कहा कि, -‘मैं सीएम हाउस से नीरज वशिष्ठ बोल रहा हू। मेरे लड़कों को छोड़ दो। TI ने जब पूछा कि आप अभी हैं कहां तो बोला- मैं पचमढ़ी में हूं। कैबिनेट की बैठक चल रही है।’ चूंकि, टीआई नीरज वशिष्ठ को जानते हैं इसलिए उन्हें संदेह हुआ।

ये भी पढ़ें- RTO अफसर के घर चोरी करने वाले आरोपी गिरफ्तार, लाल रंग की कार से चोर तक पहुंची पुलिस

इसके बाद उन्होंने फोन नंबर की जांच शुरू कर दी, तो नंबर लक्की कुशवाह के नाम से मिला। उसने 17 मार्च को ही ये नंबर खरीदा था। इसी आधार पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। लक्की ने पकड़े जाने के बाद बताया कि वह देशराज और अंश को नहीं जानता है। उसके लिए उसके परिचित ने फोन किया था। उसने उसके कहने पर ही पदाधिकारी बनकर CM हाउस के नाम पर कॉल किया था। मुझे लगा की CM हाउस का नाम सुनकर पुलिस ज्यादा पूछताछ नहीं करेगी और बात बन जाएगी।

 

 

 

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here