पूर्व IAS अधिकारी पर रेप का आरोप, दहेज़ के लिए भी करते है प्रताड़ित

0
290

भोपाल: मध्यप्रदेश के भोपाल में पूर्व आईएएस अधिकारी पर उनकी बहू ने रेप का सनसनीखेज आरोप लगाया है। पीड़िता ने अधिकारी की पत्नी और बेटे पर दहेज़ के लिए प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। पीड़िता का आरोप है कि दहेज़ के लिए उसे बंधक बनाकर मारपीट की जाती है। पीड़िता ने इस मामले की शिकायत भोपाल में IG और DIG से की है। फॅमिली कोर्ट में मामले की सुनवाई चल रही है।

ये भी पढ़ें- स्वर्ण बाग अग्निकांड हादसा या साजिश, गाड़ी में आग लगाता दिखा शख्स!

पीड़िता की आपबीती उसी की जुबानी

‘रिटायर्ड IAS ने अपने बेटे की शादी के साथ मेरी शादी 24 नवंबर 2021 को सयाजी होटल में हुई थी। पति के शारीरिक रुप से अक्षम होने की बात मुझसे छिपाई गई। शादी के दूसरे दिन ही पति ने लात मरकर कमरे से निकाल दिया। ससुर सब कुछ ठीक करने की बात कहकर मुझे कमरे में ले गए। ससुर ने मेरे साथ शारीरिक संबंध बनाने की कोशिश की। विरोश करने पर मारपीट की। पति को इस बारे में बताया तो उन्होंने भी ससुर का साथ दिया।शादी के दो दिन बाद ही मुझे दहेज़ के लिए प्रताड़ित किया जाने लगा। मुझसे 7 लाख रुपये नकद और फॉर्च्युनर गाड़ी की मांग की गई। इसके बाद रोज मेरे साथ मारपीट की जाने लगी। खाने के लिए खाना नहीं देते थे। मैंने अपने मायके में दहेज मांगने वाली बात बताई। भाई सतना से भोपाल मेरे ससुराल आया। शादी को 13 दिन ही हुए थे। मुझे भाई के साथ घर से निकाल दिया गया। मैं मायके आ गई। ससुराल वालों ने बात करना बंद कर दिया।’

ये भी पढ़ें- MP से UP तक हादसों का कहर, 21 लोगों की मौत

इधर एसपी के मुताबिक, ससुराल वालों का कहना है कि शादी में खर्च उन्होंने किया था, ऐसे में दहेज वो क्यों मांगेंगे। रिटायर्ड IAS का यह भी आरोप है कि जब उनका बेटा काउंसिलिंग के लिए मैहर आया तो पीड़िता के परिवार वालों ने गुंडे भेज दिए।

 

 

 

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here