जीतू ठाकुर हत्याकांड में युवराज उस्ताद सहित 3 बरी, 2 को हुई सज़ा

0
1708

इंदौर: मध्यप्रदेश की महू जेल में हुए इंदौर के कुख्यात गुंडे जीतू ठाकुर की हत्या के मामले में न्यायालय ने आज फैसला सुनाया है। इस मामले में युवराज उस्ताद सहित अन्य 2 को कोर्ट ने बरी कर दिया है। वहीं, अशोक औऱ विक्की नाम के दो आरोपियों को कोर्ट ने सज़ा सुनाई है। जीतू ठाकुर हत्याकांड शहर के बहुचर्चित हत्याकांडों में से एक है।

ये भी पढ़ें- कर्ज से परेशान प्यून ने की आत्महत्या, नहीं चुका पा रहा था मकान की किश्त

जीतू ठाकुर युवराज उस्ताद के पिता विष्णु उस्ताद की हत्या का आरोपी था।इस हत्या का बदला लेने की नीयत से 23 जनवरी 2007 को महू जेल में घुसकर जीतू की कुछ हमलावरो ने हत्या कर दी थी। आरोप था कि युवराज उस्ताद भेष बदलकर कुछ लोगो के साथ जेल में मुलाकात के नाम पर पहुंचा और जीतू को गोली मार दी। जीतू की मौत के बाद पुलिस ने युवराज उस्ताद सहित अन्य को हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया था।

 

 

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here