केमिकल फैक्ट्री में भीषण धमाका, दो लोग जिंदा जले

0
113

सीहोर: मध्यप्रदेश के सीहोर में एक चेमिकल फैक्ट्री में भीषण धमाका हुआ है, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई है। विस्फोट की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड और पुलिस ने मौके पहुंचकर आग पर काबू पाने में जुट गई। टीम ने वहां फंसे लोगों को बाहर निकला लेकिन दो लोगों की मौत हो गई। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

ये भी पढ़ें- लड़की को लेकर दो दोस्तों में था विवाद, मदद करने गए दोस्त की हत्या

पचामा इंडस्ट्रीज क्षेत्र में स्थित आयशा इंडस्ट्रीज केमिकल फैक्ट्री में सोमवार सुबह ब्लास्ट हुआ है। जिस समय हादसा हुआ कुछ कर्मचारी फैक्ट्री में ही काम कर रहे थे। इस दौरान अचानक जोरदार ब्लास्ट हुआ और अफरा-तफरी मच गई। विस्फोट के बाद आग और धुएं का गुबार उठने लगा। फैक्ट्री में चेमिकल होने के कारण आग तेजी से फ़ैल गई।

ये भी पढ़ें- वाराणसी में बड़ा हादसा, नाव पलटने से 6 लोग डूबे

प्रत्यक्षदर्शी महिला ने बताया कि भीतर वाले कमरे में दो लोग थे। चाचा चक्की चला रहे थे, जबकि एक बाई सफाई कर रही थी। धमाके के बाद हम बेहोश हो गए, हमें नहीं पता कि कौन बाहर लेकर आया। मृतकों में इंटरनेशनल एथलीट बुशरा खान के पिता गफ्फार खान और रेखा ठाकुर शामिल है।

ये भी पढ़ें- बांग्लादेशी से संबंध बनाने का दबाव बनाता है पति, संदिग्ध गतिविधियों के लिए दी पुलिस की गाड़ी

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर कहा कि सीहोर के पचामा इंडस्ट्रीज क्षेत्र में आयशा केमिकल फैक्ट्री में आग से हुई दुर्घटना में अनमोल जिंदगियों के असमय निधन का दुखद समाचार प्राप्त हुआ। ईश्वर से दिवंगत आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान और परिजनों को यह गहन दुख सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना करता हूं। सीहोर में हुई इस दुर्घटना में हताहत हुए परिजनों को राज्य सरकार की ओर से 4-4 लाख रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी। दुख की इस घड़ी में हम सब शोकाकुल परिवारों के साथ है।

पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने ट्‌वीट कर कहा कि पचामा औद्योगिक क्षेत्र सीहोर की आएशा उद्योग में विस्फोट होने से अभी तक दो लोगों की मृत्यु की संभावना है। विधानसभा में विपक्ष के नेता डॉ. गोविंद सिंह, पूर्व विधायक शैलेंद्र पटेल और मैं एक कार्यक्रम में आष्टा जाते समय सूचना मिलने पर घटनास्थल पर पहुंचे। स्थानीय लोगों ने अवगत कराया कि पचामा औद्योगिक क्षेत्र में इस प्रकार की घटना होती रहती है। यदि यह सही है तो सीहोर जिला औद्योगिक केंद्र की दक्षता पर प्रश्न चिन्ह लगता है। मप्र शासन को इसकी जांच कराना चाहिए और जिन लोगों की मृत्यु हुई है, उन्हें तत्काल मुआवजा दिया जाना चाहिए।

 

 

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here