रेड लाइट एरिया में पुलिस की रेड, दो युवक और 6 लड़कियां पकड़ाई

0
120

ग्वालियर: मध्यप्रदेश के ग्वालियर के रेड लाइट एरिया बदनापुर गांव में पुलिस ने अबतक की सबसे बड़ी कार्रवाई की है। शनिवार देर रत 150 से ज्यादा पुलिस ऑफिसर्स और जवानों ने गांव में सर्च ऑपरेशन चलाया। इस ऑपरेशन में पुलिस ने दो युवकों और 6 लड़कियों को पकड़ा है। हालांकि, डॉक्यूमेंट दिखाने पर तीन को छोड़ दिया और तीन का कोई रिकॉर्ड नहीं मिला है। तीनों लड़कियों की उम्र 10 से 16 साल बताई जा रही है।

ये भी पढ़ें- BJYM नेता के घर जश्न में फायरिंग, दो को लगी गोली

दरअसल, मुरैना-ग्वालियर बॉर्डर पर बसे बदनापुर गांव में पहले जब भी पुलिस ने एंट्री की, उन्हें विरोध का सामना करना पड़ा। कुछ दिनों पहले मुरैना के आश्रम से गायब एक नाबालिग की तलाश में जब पुलिस ने गांव में दबिश तो टीम पर पथराव कर दिया गया। इसके बाद अब पुलिस ने पूरी तैयारी जे साथ गांव में छापामारा।

ये भी पढ़ें-  रामलीला मैदान में मेले में हादसा, झूला टूटने से दो बच्चे सहित चार घायल

पुलिस ने गांव के चार घरों से 6 लड़कियों और दो युवकों को पकड़ा। इस बीच बनापुरा के पार्षद पीसी शर्मा ने विरोध जताया। उनका कहना है कि पुलिस ने आज तड़के कार्रवाई की है। 10 से 12 लोगों को उठाया है, लेकिन बता नहीं रहे हैं कि उनका क्या आरोप है। पकड़ी गई 6 लड़कियों में से तीन उसी गांव की है, जिन्हें छोड़ दिया गया। बाकी तीन से पूछताछ जारी है।

 

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here