पढ़ाई को लेकर ससुरालवाले देते थे ताने, तंग आकर तीनों बहनों ने की आत्महत्या

0
114

जयपुर: राजस्थान के जयपुर के दूदू जिले में तीन बहनों ने कुएं में कूदकर आत्महत्या कर ली थी। तीनों ने मरने से पहले दो बाचों को भी मौत के घाट उतारा था। इस मामले में जांच कर रही पुलिस के सामने कई खुलासे हो रहे है। जांच में सामने आया है कि तीनों बहनें पढ़ना चाहती थी लेकिन उनके पति उनसे खेतों में काम करवाना चाहते थे। पढ़ाई को लेकर रोज-रोज झगड़ों से परेशान होकर तीनों ने जान दे दी।

ये भी पढ़ें-  दोस्तों के साथ खाने-पीने गए बैंक कर्मचारी की हादसे में मौत

पुलिस ने बताया कि दूदू के नरैना रोड पर शनिवार को कुएं में तीन महिलाओं की लाश मिली थी। तीनों बहनों की 2005 में बचपन में एक ही घर में शादी कर दी गई थी। तीनों पढ़ने में होशियार थी। उन्होंने बाल विवाह के बाद भी पढ़ने के सपने को टूटने नहीं दिया।

ये भी पढ़ें-  इंदौर में ट्रैफिक पुलिस हेडकांस्टेबल ने लगाई फांसी, दो साल पहले हुई थी पत्नी की मौत

बड़ी बहन कालू देवी 12वीं क्लास तक पढ़ी, लेकिन बाद में पति के दबाव में पढ़ाई छोड़ दी। वहीं, उसकी दोनों बहनें कमलेश और ममता ने ससुराल आकर भी पढ़ाई को लेकर हार नहीं मानी। ममता MA तो कमलेश BA सेकेंड ईयर की पढ़ाई कर रही थी।

ये भी पढ़ें- पत्थर से भरे ट्रेक्टर ने मारी टक्कर, मां-बेटे की मौत

तीनों के पति ज्यादा पढ़े लिखे नहीं थे, लेकिन तीनों बहनें पढ़ने में होशियार थीं। ममता के तो 12वीं क्लास में उसके 84 प्रतिशत अंक थे। उसने सेंट्रल यूनिवर्सिटी बांदरसिंदरी में एंट्रेस एग्जाम पास कर MA हिंदी में प्रवेश लिया था। वह कॉम्पिटिशन एग्जाम की भी तैयारी कर रही थी। उसने कॉन्स्टेबल भर्ती की परीक्षा भी दी थी।

ये भी पढ़ें-  इंदौर पुलिस में बड़ा बदलाव, कई अफसर और सिपाही इधर-उधर

कालू देवी 12वीं तक पढ़ी थी। 7 साल पहले जब वह सुसराल आई तो 8वीं तक पढ़े पति नरसिंह ने उसकी पढ़ाई बंद करवा दी। ममता और कमलेश जब डेढ़ साल पहले ससुराल आई थी। उनके पति कॉलेज की जगह उन्हें खेतों में काम करते हुए देखना चाहते थे। तीनों बहनों की आगे पढ़ने की इच्छा को लेकर उन्हें ताने दिए जाते थे। कई बार तो नौबत मारपीट की आ जाती थी, जिससे परेशान होकर तीनों बहनों ने आत्महत्या कर ली।

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here