धार के पास डैम में सीपेज, हो रहा पानी का रिसाव, खाली कराए जा रहे गांव

0
1108

इंदौर: इंदौर के पास धार जिले में कोठीदा-भारुडपूरा डैम फूटने की कगार पर है। 304 करोड़ की लागत से बने इस डैम में पहली ही बारिश में सीपेज शुरू हो गया। डैम की पाल लगातार धसक रही है और पानी के फव्वारे निकल रहे है। इसको देखते हुए प्रशासन हाई अलर्ट पर है। प्रशासनिक अधिकारी और पुलिस का अमला मौके पर मौजूद है।

ये भी पढ़ें- ‘डोडा जरुर ख़रीदे, पुलिसवाले अपने दोस्त है’, वीडियो जारी कर चुनौती दे रही महिला तस्कर

 

इंदौर और भोपाल से भी विशेशयों की टीम मौके पर पहुंच रही है। इधर पुलिस ने धार के 12 और खरगोन के 9 गांवों को खाली कराना शुरू कर दिया है। इसके साथ ही NH-13 को बंद कर दिया गया है। लोगों से अपील की जा रही है वे अपने घरों को छोड़कर ऊंचे स्थानों पर चले जाए।

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here