खाना देने गई बच्ची पर कुत्ते ने किया हमला, नोंच ली आंख

0
104

भोपाल, मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में फिर आवारा कुत्तों का आतंक देखने को मिला है। बुधवार शाम आवारा कुत्ते ने सात साल की मासूम पर हमला कर दिया। बच्ची की आंख नोंच दी और सिर से मांस बहर निकाल दिया। बच्ची को अस्पताल में इलाज चल रहा है, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। दो दिन पहले ही कुत्तों से बच्ची की बड़ी बहन को कुत्ते ने काटा था।

ये भी पढ़ें- कोचिंग से लौट रही छात्रा को मारी गोली, गर्दन में फंसी

7 साल की सुहानी बुधवार शाम घर के सामने से गुजर रही थी। इसी दौरान एक कुत्ते ने उस पर हमला कर दिया। आसपास मौजूद लोग उसे बचा पाते, उससे पहले ही कुत्ते ने बच्ची को लहूलुहान कर दिया। बच्ची को जैसे-तैसे कुत्ते से बचाकर लोग जेके हॉस्पिटल लेकर पहुंचे। घटना की सूचना मिलते ही मंत्री विश्वास सारंग, कलेक्टर अविनाश लवानिया बच्ची का हाल जानने पहुंचे।

ये भी पढ़ें- नदी के बीच मिला पटवारी का शव, तहसीलदार अभी भी लापता

बच्ची के पिता का कहना है कि डॉगी की देखभाल मोहल्ले के लोग करते हैं। इस क्रम में हम लोग भी खाना-पानी देते हैं। हाल ही में डॉगी ने बच्चों को जन्म दिया था जिसमें उसका एक बच्चा मर गया था। उनकी बच्ची डॉगी को खाना देने गई थी लेकिन उनकी बेटी पर उसने हमला कर दिया।

ये भी पढ़ें-  ट्रेन से कटकर युवक ने दी जान, बच्चों को भी मारो

बच्ची सुहानी की बड़ी बहन 11 वर्षीय सोहना पर भी कुत्ते ने दो दिन पहले हमला कर दिया था। इससे सोहना भी जख्मी हो गई थी। इसके दो दिन बाद अब सुहानी पर कुत्ते ने हमला कर दिया। जानकारी के मुताबिक पिछले 8 माह के अंदर आवारा कुत्ते तीन बड़ी घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं।

ये भी पढ़ें-  Audio Bulletin: प्रेमिका के साथ पकड़ा या तांत्रिक – पिता ने तीन बच्चियों के साथ की आत्महत्या

यह पहला मामला नहीं है जब आवारा कुत्तों ने किसी मासूम को अपना शिकार बनाया है। जनवरी 2022 से लेकर अब तक आवारा कुत्तों द्वारा तीन मासूम बच्चों को अपना शिकार बनाया जा चुका है। जनवरी 2022 में बागसेवानिया इलाके में इलाके एक चार साल की बच्ची पर आधा दर्जन आवारा कुत्तों ने हमला कर जख्मी किया था। फरवरी 2022 में अशोका गार्डन इलाके के वर्धमान पार्क एरिया में 6 साल की बच्ची को कुत्तों ने नौच कर उसके पैर को जख्मी कर दिया था। 2 महीने पहले मिलेट्री एरिया के द्रौणाचाल में एक 7 साल के बच्चे की लाश मिली थी।

 

 

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here