तिरंगा लगाते हुए फिसला पैर, करंट लगने से अस्पताल डायरेक्टर की मौत

0
75

भोपाल: स्वतंत्रता दिवस पर झंडा फहराने के दौरान अस्पताल के डायरेक्टर की मौत हो गई। अस्पताल मालिक 20 फीट लंबे लोहे के पाइप में तिरंगा लगाने अस्पताल की छत पर गए। यहां उनका पैर फिसल गया, जिससे लोहे का पाइप बिजली के तार से टकरा गया। इससे करंट फ़ैल गया और झटका लगने से उनकी मौत हो गई। घटना मध्यप्रदेश के भोपाल की है।

ये भी पढ़ें- ट्रैक्टर चोरी के आरोप में मॉब लिंचिंग, अस्पताल में मौत

मृतक अंशिल राजन जान भोपाल में प्लस वन केयर हॉस्पिटल के डायरेक्टर थे। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर पत्नी दिपाली से छत में तिरंगा लगाने को कहकर कमरे से निकले। दिपाली नहाने चली गईं। वह छत पर जाकर झंडे का पाइप बांध रहे थे, तभी उनका पैर फिसल गया और वह गिर गए। इससे लोहे के पाइप वहीं से जा रही बिजली की लाइन से टकरा गया। इससे उन्हें करंट का जोर से झटका लगा।

ये भी पढ़ें- स्वतंत्रता दिवस पर स्कूल में खुलेआम परोसा जा रहा था नशा, वीडियो वायरल

अंशिल के छत पर जाने के करीब 10 मिनट बाद दीपाली को छत से बिजली में शॉर्ट सर्किट होने की जोर से आवाज आई। दिपाली छत पर पहुंचीं तो पति बेसुध हालत में पड़े मिले। उन्होंने शोर मचाकर अस्पताल के स्टाफ को बुलाया। गंभीर हालत में परिजन उन्हें अयोध्या नगर इलाके के निजी अस्पताल में लेकर पहुंचे। डॉक्टर ने चेक करने पर मृत घोषित कर दिया।

 

 

 

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here