धारदार हथियार दिखाकर पीड़िता के परिवार को दी धमकी, कहा- चूड़ीवाले के खिलाफ शिकायत मत करना, वरना…

0
1306

इंदौरः इंदौर के बाणगंगा थाना क्षेत्र में चुड़ीवाले के साथ हुई मारपीट का मामला गरमा गया है। नाबालिग बच्ची की शिकायत पर पुलिस ने चूड़ीवाले गोलू उर्फ तस्लीम के खिलाफ भी पोस्को एक्ट सहित कई धराओं में मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने मारपीट करने वालों में शामिल तीन लोगों को भी गिरफ्तार कर लिया है।

ये भी पढ़ें- भीड़ के हाथों पीटे चूड़ीवाले गोलू उर्फ तस्लीम पर भी केस दर्ज, पास्को एक्ट भी लगा

इसी बीच खबर आई है कि छेड़खानी की घटना के बाद जब नाबालिग अपने परिवार के साथ पुलिस में शिकायत दर्ज कराने जा रही थी, तभी वर्ग विशेष के हुजूम ने उन्हें घेर लिया और उनसे अभद्रता की। इतना ही नहीं, थाने से महज कुछ दूरी पर उन्हें धारदार हथियार दिखाकर डराया और रिपोर्ट ना करने के लिए धमकाया।

ये भी पढ़ें- चूड़ीवाले की पिटाई पर राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग DM से 7 दिन में मांगी रिपोर्ट

इस घटना से पीड़िता और उसका परिवार सदमें में है। हालांकि आसपास के लोगों द्वारा हिम्मत देने के बाद पीड़ित परिवार ने थाने पहुंचकर शिकासत दर्ज कराई। इसी शिकायत के आधार पर ही पुलिस ने चूड़ीवाले तस्लीम के खिलाफ मामला र्ज किया है। साथ ही मारपीट वालों में से तीन सदेही लोगों को भी गिरफ्तार कर लिया है।

ये भी पढ़ें- इंदौर: चूड़ी बेचने वाले की भीड़ ने की पिटाई, वीडियो वायरल होने के बाद अज्ञात लोगों के खिलाफ FIR दर्ज

इसी के साथ शासन-प्रशासन को रविवार देर रात थानेपर उपद्रव मचाने वाली भीड़ के खिलाफ भी कार्रवाई करना चाहिए। साथ ही थाना परिसर में घुसकर हुड़दंग मचाने और हथियार लहराने वाले असामाजिक तत्वों के खिलाफ भी पुलिस को सख्त कर्रवाई करनी चाहिए।

ये भी पढ़ें- पुलिस महकमे में बदलाव, कई प्रभारी निरीक्षक और सूबेदार बदले गए

गौरतलब है कि बानगंगा थाना खेत्र के गोविंद नगर में चूड़ी बेचने वाले युवक ने खुद का नाम हिंदू बताते हुए एक नाबालिग लड़की को चूड़ी पहनाने के बहाने उससे छेड़छाड़ की थी। इस पर वहां मौजुद लोगों ने उसकी पिटाई कर दी थी। मारपीट का वीडियो वायरल होने के बाद कुछ लोगों ने रानीपुरा क्षेत्र में शहर की फिजा बिगाड़ने की कोशिश की थी। हालांकि मौके पर एसपी आशुतोष बागरी ने पहुंचकर हालात काबू किए और इलाके में पुलिस फ़ोर्स लगाई गई।

 

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here