भोपाल: गृह विभाग ने 150 इंस्पेक्टर को कार्यवाहक डीएसपी के रूप में पदोन्नति दी है। इनमें नियमित निरीक्षक के अलावा रक्षित, निरीक्षक विशेष सशस्त्र बल के निरीक्षक, निरीक्षक फिंगरप्रिंट और निरीक्षक शीघ्र लेखक भी शामिल है।
ये भी पढ़ें- एडीजी कैलाश मकवाना अगस्त में तो मिलिंद कानस्कर अक्टूबर में डीजी पद पर पदोन्नत होंगे
देखें तबादला आदेश की प्रति