एडीजी कैलाश मकवाना अगस्त में तो मिलिंद कानस्कर अक्टूबर में डीजी पद पर पदोन्नत होंगे

0
543

भोपाल। मध्‍यप्रदेश कैडर के 1989 बैच के अधिकारियों को अतिरिक्‍त पुलिस म‍हानिदेशक से पुलिस महानिदेशक वेतनमान में पदोन्‍नत (promotion of IAS officers) करने के लिए सोमवार को विभागीय पदोन्‍नति समिति की बैठक हुई।‍

ये भी पढ़ें- 150 इंस्पेक्टर कार्यवाहक डीएसपी बने 

बैठक में 1989 बैच के अधिकारियों के नाम पर विचार के बाद इस वर्ष रिक्‍त होने वाले दो पदों के लिए 1988 बैच के कैलाश मकवाना (Kailsh makwana) एवं 1989 बैच के मिलिंद कानस्कर (milind kanaskar) को पदोन्‍नति योग्‍य पाया गया।

ये भी पढ़ें- इंदौर में पकड़ाया पांच किलो सोना, भोपाल ले जा रहे थे तस्कर

मकवाना को अगस्‍त माह में रिक्‍त हो रहे अशोक दोहरे को पदोन्‍नत (promote) किया जायेगा। मकवाना सिलेक्‍ट लिस्‍ट में थे, लेकिन पद रिक्‍त नहीं हो पाने के कारण उन्‍हें पदोन्‍नत नही किया जा सका था। डीजी स्‍तर के एक और अधिकारी विजय यादव अक्‍टूबर में सेवानिवृत्‍त हो रहे है, इस रिक्‍त होने वाले पद पर एडीजी मिलिंद कानस्कर को पदोन्‍नत किया जाएगा।

ये भी पढ़ें- राजस्थान में बड़ा एक्शन, 15 विवादित IPS ऑफिसर्स का ट्रांसफर, बर्खास्त अफसर की हुई तैनाती

राज्‍य मंत्रालय में हुई बैठक में 1989 बैच के अफसरों को प्रमोशन (promotion of 1989 batch officers) देने के लिए एडीजी मिलिंद कानस्कर, मुकेश कुमार जैन, संजय कुमार झा, अजय कुमार शर्मा, गोविंद प्रताप सिंह, राजेश चावला, पीएस फलनीकर, जीआर मीणा व सुषमा सिंह के नामों पर विचार किया गया। इसी बैच के दो अफसर सुशोभन बनर्जी और संजय वी माने के नाम पर विचार नहीं किया गया। इन दोनों अफसरों के खिलाफ जांच चल रही है। CBDT की रिपोर्ट में बनर्जी व माने का नाम आया था।

ये भी पढ़ें- ’15 दिन में डबल होंगे पैसे’, चार महीने में 250 करोड़ की ठगी

डीपीसी की बैठक में मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस, डीजीपी विवेक जौहरी, अपर मुख्य सचिव आईसीपी केसरी और डा. राजेश राजौरा मौजूद रहें।

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here