चार्ज पर लगी थी इलेक्ट्रिक व्हीकल की बैटरी, आग लगने से पूरा शोरूम ख़ाक

0
76

नई दिल्ली, गर्मियों के मौसम में इलेक्ट्रिक व्हीकल्स में आग लगने की घटनाएं बढ़ गई है। हाल ही में इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाने वाली कंपनी ओकिनावा ऑटोटेक के एक शोरूम में आग लग गई है। इस घटना में 17 इलेक्ट्रिक स्कूटर जलकर ख़ाक हो गए है। घटना तमिलनाडु के पोरुर-कुंदरातुर की है।

ये भी पढ़ें- चोर ने किया पुलिस की नाक में दम, एक ही कॉलोनी में कर चुका 40 वारदातें

यहां इलेक्ट्रिक स्कूटर के एक शोरूम में कस्टमर ने अपनी ई-बाइक की बैटरी चार्ज पर लगाई थी, जिसमें कुछ ही देर में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने पूरे शोरूम को अपनी चपेट में ले लिया। इस आग में 5 नये इलेक्ट्रिक स्कूटर और सर्विसिंग के लिए आए 12 पुराने इलेक्ट्रिक स्कूटर जल गए।

आग लगने के बाद शोरूम से धुआं उठने लगा, जिसे देखकर लोग घबरा गए। इस घटना के बाद इलाके में लोग जमा हो गए, जिससे ट्रैफिक जाम की नौबत पैदा हो गई। हालांकि राहत की बात है कि इस घटना में किसी इंसान को नुकसान नहीं हुआ। स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया गया, लेकिन उससे पहले ही पूरा शोरूम जलकर राख हो चुका था।

ये भी पढ़ें- दिल्ली: जहांगीर पुरी में फिर पथराव, क्राइम ब्रांच की टीम पर हमला

यह इस साल देश में गर्मियों का मौसम शुरू होने के बाद इलेक्ट्रिक व्हीकल में आग लगने की छठी घटना है। इससे पहले भी ओकिनावा के इलेक्ट्रिक स्कूटर में आग लगने की घटना सामने आ चुकी है। 26 मार्च को ओकिनावा के स्कूटर की बैटरी चार्ज होते समय फट जाने से बाप-बेटी की मौत हो गई थी।

पिछले महीने पुणे में सड़क के किनारे खड़े ओला एस1 प्रो ई-स्कूटर में आग लग गई थी। इन घटनाओं के सामने आने के बाद नीति आयोग के सीईओ अमिताभ कांत ने कहा था कि इलेक्ट्रिक व्हीकल कंपनियों को संबंधित बैचेज की गाड़ियां वापस मंगानी चाहिए। सरकार ने इन मामलों पर सफाई के लिए ओला इलेक्ट्रिक और ओकिनावा स्कूटर की टेक्निकल टीम को तलब भी किया था।

 

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here