सिटी बस में चढ़कर ड्राइवर-कंडक्टर को पीटा, रुपये का बैग छीनकर भागे

0
74

भोपाल: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में खुलेआम बदमाशों की गुंडागर्दी सामने आई है। बदमाशों ने बीच रास्ते में सिटी बस रोककर उसमे तोड़फोड़ की और कंडक्टर-ड्राइवर को पीटकर रुपयों से भरा बैग छीनकर फरार हो गए। घटना के समय बस में करीब 50 यात्री सवार थे। इस घटना से सभी दहशत में आ गए। हिराने की बात तो ये है कि घटना के बाद भोपाल सिटी लिंक लिमिटेड ने आरोपियों के खिलाफ शिकायत करने की जगह उनसे समझौता कर लिया।

ये भी पढ़ें- इंदौर में फिर हत्या, मामूली कहासुनी में दो भाइयों पर किया हमला

जानकारी के मुताबिक़, बैरागढ़ चीचली-कजलीखेड़ा के बीच चलने वाली सिटी बस कोलार रोड पर सवारियां बैठा रही थी। तभी तीन युवक उसमे चढ़े और ड्राइवर से ये बोलकर झगडा करने लगे कि उसने उनकी गाड़ी को टक्कर मार दी। इस पर ड्राइवर ने टक्कर न मारने की बात कही तो गाली-गलौज करने लगे। वहां मौजूद पुलिस वालों ने युवकों को बस से उतारा और बस को रवाना किया।

ये भी पढ़ें-  10वीं की छात्रा से ऑटो चालक ने किया रेप, दी जान से मारने की धमकी

इसके बाद डीमार्ट के सामने तीनों ने बस को रोक लिया और कंडक्टर राजेश अहिरवार को बुरी तरह पीटने लगे। कुछ समझ पाते, उससे पहले उन्होंने बस में लगा कैमरा भी तोड़ दिया। इसके बाद कंडक्टर के पास से रुपयों का बैग छीनकर भाग गए। बैग में यात्रियों से जमा किए किराए के करीब 1700 रुपये थे। हालांकि, रिकॉर्डिंग हार्ड डिस्क में सुरक्षित है। करीब आधे घंटे बाद बस में बैठी महिलाओं और बच्चों को दूसरी बस में बैठाया गया।

ये भी पढ़ें- रूम हीटर लगाकर सो गया कपल, दम घुटने से मौत

सिटी बस में दिनदहाड़े मारपीट, तोड़फोड़ और लूट की वारदात हुई। कई महिलाएं और बच्चे दहशत में आ गए। काफी देर तक सड़क भी जाम रही। फिर भी BCLL के जिम्मेदारों ने कोई कानूनी कार्रवाई नहीं की। उनका कहना था कि युवकों के परिजन थाने पर आ गए थे और रुपये लौटा गए। समझौता हो गया।

 

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here