‘मुख्यमंत्री को गोली मारो’ कहने वाला शिक्षक निलंबित, पुलिस ने किया गिरफ्तार

0
1571
Podcast
Podcast
'मुख्यमंत्री को गोली मारो' कहने वाला शिक्षक निलंबित, पुलिस ने किया गिरफ्तार
/

कुक्षी: कोरोना काल के चलते स्कूल लंबे समय से बंद है और बच्चों को ऑनलाइन पढ़ाई (online education) कराई जा रही है। ऐसे में स्कूल बंद होने से नाराज एक शिक्षक अपना आपा खी बैठा और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj singh chauhan) को अपशब्द कह दिए। चार दिन बाद जब इसका वीडियो वायरल (video viral) हुआ तो बीइओ ने इसकी जांच शुरू करवाई है। शिक्षक ने ना केवल सीएम शिवराज, बल्कि कुछ महापुरुषों को भी अपशब्द कहे हैं।

शिक्षक का ये वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने मामले में संज्ञान लिया और शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं, जनजाति कार्य विभाग के सहायक आयुक्त ने शिक्षक को निलंबित कर दिया है।

ये भी पढ़ें-छापा मारने पहुंचे थे आयकर विभाग के अफसर, लोगों ने समझा चोर और कर दी धुनाई

दरअसल, 20 जुलाई को कन्या विद्यालय के सभागृह में जन शिक्षा केंद्र कुक्षी के शिक्षकों की शासकीय कार्यों की समीक्षा बैठक रखी गई थी। इसमें बीआरसी राजेश जमरा (BRC Rajesh Jamra) भी मौजूद थे। बैठक में रोजा के माध्यमिक शाला में पदस्थ शिक्षक गोविंद अलावा स्कूलों के बंद रहने से इतना नाराज हुए कि सबके बीच स्कूल खोलने की बात करते हुए मुख्यमंत्री (CM SHivraj SIngh Chauhan) को अपशब्द कहने लगे। वीडियो वायरल होने के बाद भाजपा नेता जिम्मेदार अधिकारी, शिक्षक पर कार्रवाई की मांग कर रहे है। वायरल वीडियो (viral video) में वह कहते हुए दिख रहे है कि ‘मुख्यमंत्री को गोली मारो’।

ये भी पढ़ें- बंदूक के साथ सेल्फी ले रही थी महिला, दब गया ट्रिगर और हो गई मौत

इस मामले में कुक्षी के बीइओ राजेश सिन्हा (Rajesh Sinha) ने कहा था कि  वीडियो वायरल (video viral) होने के बाद घटना का पता चला है। बैठक लेने वाले अधिकारियों सहित शिक्षकों ने भी ये बात छुपाई थी। इस मामले में प्रदेश भाजपा के मंत्री जयदीप पटेल (Jaideep Patel) ने बताया था कि वीडियो उनके पास भी आया है और उन्कहोंने लेक्टर को इस मामले में कार्रवाई के निर्देश भी दिए थे।

 

 

 

 

 

 

 

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here