तालिबान के टॉप कमांडर का भारतीय सेना से है पुराना नाता, भारत में ले चुका है ट्रेनिंग

0
691

नई दिल्ली: अफगानिस्तान (Afghanistan) पर तालिबान (Taliban) का कब्जा हो चुका है, जिसके बाद पूरी दुनिया की निगाहें वहां के हालातों पर टिकी हुई है। अब तालिबान अफगानिस्तान में सरकार बनाने की कवायद कर रहा है। इसके लिए तालिबान के टॉप कमांडर (Top commander of Taliban) पूरी दुनिया से उसे मान्यता देने की दुहाई कर रहे हैं। इन्हीं टॉप कमांडर्स में से एक है शेर मोहम्मद अब्बास स्तानिकजई (Sher Mohammad Abbas Stanikzai), जिसका भारत और भारतीय सेना (indian Army) से पुराना नाता है।

ये भी पढ़ें- इंदौर में ट्रैफिक पुलिस के जवान पर वाहन चढ़ाने की कोशिश, रिक्शा चालक पर केस दर्ज

शेर मोहम्मद अब्बास स्तानिकजई (Sher Mohammad Abbas Stanikzai) ने 1982 में भारतीय सेना के देहरादून स्थित इंडियन मिलिट्री एकेडमी (IMA) से प्री-कमीशनिंग ट्रेनिंग ली थी। इस बैच में उसके साथ भारतीय सेना (Indian Army) के ब्रिगेडियर संदीप थापर भी थे। थायर भले ही रिटायर हो चुके हैं लेकिन उन्हें ‘शेरू’ (Sheru) आज भी याद है। शेर मोहम्मद को आईएमए में ‘शेरू’ नाम से जाना जता था।

ब्रिगेडियर थापर बताते हैं कि उनके बैच में चार अफगानी जेंटलमैन फोरेन कैडेट्स थे। शेरू भी उन्हीं चार में से एक था। बाकी अफगानी कैडेट्स (afghani cadates) की तरह ही शेरू भी बेहद रिजर्व रहता था। फिजीकल ड्रिल भी सामन्य कैडेट्स की तरह करता था। ट्रेनिंग के दौरान कभी भी ऐसा नहीं लगा था कि शेरू कभी मुजाहिद्दीन बन सकता है।

ये भी पढ़ें- पांचवे बच्चे की चाह में पिता ने निकाली 8 साल की बच्ची की आंख, ताबीज बनाकर पत्नी को पहनाया

1982 ने आईएमए (IMA) से ट्रेनिंग लेने के बाद शेरू ने अफगान सेना (Afghani Army) ज्वॉइन की थी। उस समय सोवियत संघ अफगानिस्तान में दाखिल हो चुका था। कुछ साल बाद शेरू अफगानी सेना छोड़कर तालिबान (Taliban) के साथ हो लिया। उस वक्त तालिबान पाकिस्तान (Pakistan) और अमेरिका (America) के इशारे पर सोवियत सेना से लड़ रहा था।

1996 में तालिबान (Taliban) ने जब पहली बार अफगानिस्तान में सत्ता संभाली थी तब शेरू को उपविदेश मंत्री बनाया गया था। बाद में जब अमेरिका ने तालिबान को अफगानिस्तान (Afghanistan)  से उखाड़ फेंका तो शेर भी बाकी कमांडर्स के साथ विदेश भाग गया था। पिछले कुछ सालों से वो कतर (Qatar) की राजधानी दोहा (Doha) में था।

ये भी पढ़ें- मुंबई में हाई प्रोफाइल सेक्स रैकेट का पर्दाफ़ाश, टीवी एक्ट्रेस और टॉप मॉडल थी शामिल

हाल ही में जब दोहा से तालिबान के प्रतिनिधिमंडल की तस्वीरें दुनिया के सामने आई तो ब्रिगेडियर थापर ने उसे फौरन पहचान लिया। थापर के मुताबिक शेर मोहम्मद अबास (Sher Mohammad Abbas) तालिबान की नई सरकार में एक अहम पद पर काबिज हो सकता है। ऐसे में उन्हें उम्मीद है कि भारत (india) से संबंध सुधारने में शेरू एक अहम भूमिका निभा सकता है।

 

 

 

 

 

 

 

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here