RTO अफसर के घर चोरी करने वाले आरोपी गिरफ्तार, लाल रंग की कार से चोर तक पहुंची पुलिस

0
220

इंदौर: इंदौर में रहने वाले RTO अफसर के घर चोरी करने वाले चोर पुलिस के हत्थे चढ़ गए हैं। चोरो तक पहुंचने के लिए पुलिस के लिए एक लाल रंग की कार मददगार बनी। इस कार की मदद से पुलिस चोरो तक पहुंची है। फुटेज के आधार पर पुलिस ने कार की पहचान की फिर उसके मालिक तक पहुंची। आरोपी के हिरासत में लेने के बाद पुलिस ने उससे करीब पांच लाख रुपये से ज्यादा का माल जब्त किया है। अन्य चोरियों को लेकर पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।

ये भी पढ़ें- भाजपा नेता बनकर पुलिस अफसर को हड़काया, बोला- लड़कों को छोड़ दो, अब हुआ गिरफ्तार

पुलिस के मुताबिक़, स्कीम 144 में आरटीओ अफसर ज्ञानेंद्र वैश्य के गुस्कर चोरो ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। इस दौरान चोर लाखों रुपयों के गहनों पर हाथ साफ़ कर फरार हो गए थे। दरअसल ये कार अनारबाग निवासी अब्दुल कादिर पुत्र नूर मोहम्मद की थी। उसे बायपास से पकड़ने के बाद उसी कार से पुलिस कादिर के घर पहुंची। यहां चुराया गए सोने के जेवर उसने छिपाकर रखे थे। जो पुलिस ने जब्त कर लिए हैं।

ये भी पढ़ें- MBBS के छात्र की रिकॉर्डिंग ने खोले सुसाइड के कई राज, सीनियर्स पर ज्यादती का आरोप

चोरो तक पहुँचने के लिए पुलिस ने 50 से ज्यादा कैमरे खंगाले। फुटेज में पुलिस को लाल कार दिखी। कार की पहचान करने के लिए पुलिस ने अलग-अलग चौराहों पर कार की जानकारी निकाली, 25 से ज्यादा लाल रंग की कारों को चिन्हित किया गया। इसी बीच पुलिस को पता चला कि खजराना के व्यक्ति अब्दुल कादिर के पास लाल रंग की वैसी ही कार है।

ये भी पढ़ें- योगी सरकार में एनकाउंटर का खौफ, SP ऑफिस में सरेंडर करने पहुंचे दो बदमाश

इसके बाद कादिर के मोबाइल की लोकेशन भी वारदात की रात इलाके में ही थी। इस मामले में कादिर के दो साथी अलीशान खान ओर बाबू पुत्र अब्दुल खां के नाम भी सामने आए हैं। अली को पुलिस ने खजराना से हिरासत में लिया है। वहीं बाबू मल्हारगंज इलाके का रहने वाला है। आरोपियों से पुलिस माल रिकवर करने में लगी है।

 

 

 

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here