क्रेडिट कार्ड के नाम पर ठगी, खाते से निकाले 1.10 लाख रुपये

0
111

रोहतक: हरियाणा के रोहतक में क्रेडिट कार्ड के नाम पर शख्स के साथ ठगी हुई है। क्रेडिट कार्ड का प्लान बंद कराने के नाम पर उसके साथ 1.10 लाख रुपये की ठगी की गई है। ये रकम दो बार में निकाली गई है। अपने साथ हुई ठगी के बारे में पता लगने पर जब शख्स ने उसी नंबर पर फोन लगाया तो उसे 24 घंटे ने रकम वापसी की बात कही गई। रकम वापस न होने पर पीड़ित युवक ने थाना पीजीआई में आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कराया।

ये भी पढ़ें- पत्नी ने पति को उतारा मौत के घाट, गला काटकर सिर थैले में रखकर पहुँची थाने

रोहतक के गांधी नगर में रहने वाले संजय के पास एक युवक का फोन आया। युवक ने खुद को SBI का कर्मचारी बताते हुए पूछा कि क्रेडिट कार्ड पर जो प्रोटेक्शन प्लान एक्टिव है, उसे जारी रखना चाहते हैं या नहीं। युवक ने प्लान बंद कराने के लिए कहा तो इसके लिए उससे बैंक खाते से जुड़ी कुछ जानकारियाँ मांगी। जानकारियां देते ही खाते से 99,990 व 9970 रुपये की दो किश्तों में कुल 1.10 लाख रुपये निकल गए।

ये भी पढ़ें- फिर दिखा कुत्तों का आतंक, तीन साल की मासूम को नोंचकर मार डाला

पैसे कटने पर संजात ने शातिर युवक को फोन किया तो उसने 24 घंटे में रकम वापसी की बात कहकर बहका दिया। ठगी का शिकार हुए संजय ने पुलिस को बताया है कि शातिर जब उनसे फोन पर बात कर रहा था तो उसने बैंक के अनाउसमेंट से संबंधित एक रिकॉर्डर बजा रखा था। ऐसा लग रहा था, जैसे वह बैंक से ही बोल रहा है। उसकी इस चाल को वह उस समय नहीं समझ सके। अब फोन नंबर के आधार पर पुलिस आरोपी की जांच कर रही है।

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here