एनकाउंटर स्पेशलिस्ट संतोष कुमार सिंह ने लिया IG का चार्ज

0
1485

उज्जैन: उज्जैन के नए पुलिस महानिरीक्षक बने संतोष कुमार सिंह ने आज कार्यभार संभाल किया है। वह प्रदेश के पहले ऐसे आईपीएस हैं जो प्रदेश के चारों बड़े शहरों में एसपी, एसएसपी या डीआईजी रह चुके हैं। संतोषसिंह ने कई अपहर्ताओं के चंगुल से लोगों को बचाया है। चार्ज लेने के बाद उन्होंने कहा कि उज्जैन मध्यप्रदेश का बड़ा जोन है। उज्जैन से अपराध ख़त्म करने के लिए अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेंगे।

ये भी पढ़ें- पब्जी खेलने की लत ले डूबी कंप्यूटर सीखने आई गांव की छात्रा को, फांसी लगा दे दी जान

तेजतर्रार आईपीएस संतोषकुमार सिंह गुंडों पर नकेल कसने में एक्सपर्ट हैं। उन्हें एनकाउंटर स्पेशलिस्ट भी कहा जाता है। इंदौर और ग्वालियर जैसे शहरों में अपराधियों पर अंकुश लगाना आसान नहीं है लेकिन संतोष कुमार सिंह ने इन शहरों के बढ़ते अपराधों को काफी हद तक कम किया है। ग्वालियर, जबलपुर और इंदौर में एसपी और डीआईजी रहते हुए उन्होंने कई गुंडों और गैंग को खत्म किया है।

ये भी पढ़ें- सिटी बस स्टॉप पर करंट लगने से युवक की मौत, स्टॉप पर मौजूद लोक मदद के बजाय भाग निकले

सतोष कुमार सिंह ने ऐसी भी कई गैंग का एनकाउंटर किया है जो ग्वालियर में सक्रिय रहती थी और वहां अपराध करके दूसरे राज्यों में भाग जाते थे। इनकी वजह से ही ग्वालियर जैसे शहरों में महिलाएं अब देर रात तक धर से निकल सकती हैं।

ये भी पढ़ें- फिर भागने की तैयारी में थे कोपल और रुद्राक्ष, सुबह 4 बजे मोटरसाइकिल से लेने पहुंचा था रुद्राक्ष

संतोषसिंह मप्र के चारों बड़े शहरों में एसपी व एसएसपी के पदों पर पदस्थ रहे हैं। बाद में वे भोपाल के डीआईजी और फिर चंबल रेंज के आईजी भी रहे। उज्जैन आईजी बनने के पहले वह पीएचयू में आईजी इंटेलीजेंस के पद पर पदस्थ थे। संतोष कुमार सिंह को फिजिकल फिटनेस, रनिंग और साइकिलिंग का जबर्दस्त शौक है। वे एक दिन में 35 से 40 किमी की दौड़ लगाते हैं।

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here