मुंबई जाने की चाह में छात्र ने रची खुद के अपहरण की साजिश, कटे हाथ की फोटो भेजकर मांगे एक लाख रुपये

0
342

इंदौर: मुंबई जाने की चाह में इंदौर के 12वीं के छात्र ने खुद के ही अपहरण क साजिश रच डाली और घर वालों से एक लाख रुपये की फिरौती मांगने लगा। उसने इंटरनेट से कटे हाथों की फोटों निकालकर घरवालों को भेज दी और कहा कि पैसे नहीं दिए तो जान से मार देंगे। ये देखते ही परिवार में हड़कंप मच गया। उसकी तलाश में पांच थानों की पुलिस लग गई और उसे पकड़ लिया।

ये भी पढ़ें- इंदौर नगर निगम: रिश्वतखोर अफसर की अलमारी से 10 लाख से ज्यादा रुपए मिले

दरअसल, 12वीं का छात्र देवेंद्र चौहान सोमवार को रिजल्ट और टीसी लेने गया था। टीसी लेने के बाद वह मुंबई जाना चाहता था इसलिए उसने खुद के अपहरण की साजिश रच डाली। छात्र ने परिवार वालों को फोन कर कहा कि उसे किसी ने अगवा कर लिया है। उसने इंटरनेट से कटे हाथ की फोटो निकालकर घरवालों को वाट्सएप कर दी।

ये भी पढ़ें- तीन करोड़ की ब्लैकमैलिंग कांड में फंसा नेता-व्यापारियों का फंसा पैसा, अब डूबने का डर

उसने घरवालों से कहा कि बदमाशों ने उसे अगवा कर लिया है और फिरौती मांग रहे है। इन्होने मेरे हाथ काट दिए है, यदि इन्हें एक लाख रुपये नहीं दिए गए तो ये मुझे जान से मार देंगे। इसके बाद परिजनों ने पुलिस में शिकायत की। शिकायत मिलते ही बेटमा पुलिस ने छात्र की तलाश शुरू कर दी। मोबाइल ट्रेस करने पर उसकी लोकेशन लगातार बदलती दिखी। जब लोकेशन चंदन नगर होते हुए आगे निकली, तो बेटमा पुलिस ने इंदौर पुलिस को सूचना दी। मोबाइल की लोकेशन लगातार बदलती रही और चंदननगर सहित पांच थानों की पुलिस छह गाड़ियों से शहरभर में घूमती रही।

ये भी पढ़ें- इंदौर में आपको मिल जाएगी हर ब्रांड की नकली शराब, यहां बहुत फैला हुआ है अवैध शराब का कामकाज

आखिरकार फिर उसकी लोकेशन तेजाजीनगर आई। पुलिस ने उसे एक बस में खोज लिया। छात्र ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि स्कूल से टीसी मिलने के बाद वह घर नहीं जाना चाहता है। वह बस से बैठकर मुंबई जाने की फिराक में था। उसका कहना है कि घर जाता तो बोर हो जाता, इसलिए उसने खुद के अपहरण की साजिश रची।

 

 

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here