करोड़पति निकला निगम का अफसर, लाखों की नगदी के साथ बड़ी मात्रा में मिले सोने-चांदी के जेवर

0
520

इंदौर: रिश्वत लेते पकड़ाए नगर निगम के जन कार्य विभाग के अधीक्षक विजय सक्सेना के खिलाफ लोकायुक्त की कार्रवाई जारी है। विजय सक्सेना ने 25 साल की नौकरी में आय से अधिक संपत्ति बनाई है, जिसकी जांच में लोकायुक्त की टीम जुट गई है। अब उसके बैंक खातों की जांच की जा रही है। जांच के दौरान टीम को कई जमीनों के दस्तावेज भी मिले है।

ये भी पढ़ें- इंदौर नगर निगम: रिश्वतखोर अफसर की अलमारी से 10 लाख से ज्यादा रुपए मिले

सोमवार को विजय सक्सेना की ऑफिस की अलमारी से 10.68 लाख रुपये मिले थे। जब अधिकारियों ने इन रुपयों के बारे में सक्सेना से पूछा, तो उसने देवास में 20 लाख रुपये में जमीन बेचने की बात कही। इसके बाद पुलिस उसे उसके द्वारकापुरी स्थित घर भी ले गई, जहां छानबीन की गई। सक्सेना के इस माकन में कई किराएदार भी है।

ये भी पढ़ें- इंदौर: रिश्वत लेते पकड़े गए नगर निगम के दो कर्मचारी, बिल पास कराने के लिए की थी मांग

घर पर छानबीन में पुलिस को मकान, फ्लैट, प्लाट सहित करीब 8 संपत्तियों के कागज़ मिले। सक्सेना का एक फ्लैट पैराडाइज बिल्डिंग में भी है। इसके अलावा बैंक ऑफ बड़ोदरा, SBI सहित अन्य बैंक खातों की जानकारी मिली है। पुलिस सभी खातों की जांच कर रही है।

ये भी पढ़ें-  लॉकडाउन में थी पैसों की जरूरत, राज कुंद्रा ने उठाया फायदा, धमकाया, रेप किया और बनाई अश्लील फिल्म

पुलिस उसे रणजीत हनुमान स्थित बैंक ऑफ़ बडोदरा भी ले गई। यहां टीम ने जैसे ही उसका लॉकर खोला वह दांग रह गई। लॉकर में 28 लाख रुपए का सोना, डेढ़ लाख की चांदी, पत्नी के खाते में 14 लाख रुपये मिले हैं। अभी दूसरे बैंक खातों की जांच होना बाकी है।

ये भी पढ़ें-  मुंबई जाने की चाह में छात्र ने रची खुद के अपहरण की साजिश, कटे हाथ की फोटो भेजकर मांगे एक लाख रुपये

फिलहाल पुलिस उसके सैलरी अकाउंट की जानकारी निकाल रही है। इसका सैलरी अकाउंट SBI में होना बताया जा रहा है। टीम को आशंका है कि इस खाते भी काफी रुपये हो सकते हैं। विजय सक्सेना इंदौर नगर निगम में करीब 25 साल से तैनात है। इस दौरान वह निगम के अलग-अलग विभाग में रहा।

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here