बैंक से लाखों की धोखाधड़ी, चेहरा छीपाकर निकाली चेकबुक

0
56

इंदौर: इंदौर में एक महिला ने बैंक से धोखाधड़ी की है। महिला ने बिना जानकारी के खाते से लाखों रुपये निकाल लिए। पहले उसने चेहरा छीपाकर चेक बुक निकलवा ली, फिर मिलती-जुलती साइन कर पैसा भी निकाल लिया। बैंक मैनेजर की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात आरोपी महिला के खिलाफ केस दर्ज किया है। वहीं बैंक के कर्मचारियों की भी संदिग्ध भूमिका को लेकर जांच की जा रही है।

ये भी पढ़ें- 12वीं की छात्रा ने लगाई फांसी, कुछ दिनों से लड़का कर रहा था परेशान

पुलिस ने बताया कि, HDFC बैंक की मैनेजर दीपिका चव्हाण ने बैंक में हुई धोखाधड़ी की शिकायत की है। शिकायत में कहा गया है कि 9 अगस्त को उनकी ब्रांच की एक कस्टमर इंदिरा तिवारी ने चैक बुक के लिये आवेदन किया था। 13 अगस्त को एक महिला ने इंदिरा तिवारी का पैन कार्ड दिखाया और खुद को इंदिरा तिवारी बताकर चेक बुक निकाल ली।

ये भी पढ़ें- असिस्टेंट बैंक मैनेजर ने किया सुसाइड, पति से हुआ था विवाद

14 अगस्त को महिला फिर बैंक पहुंची और प्रियल चौरड़िया निवासी जूना पीठा के नाम से चेक लगातार 7.30 लाख रुपये निकाल लिए। इस बीच इंदिरा तिवारी ने अपने खाते का स्टेटमेंट चेक किया तो बैंक से संपर्क किया। उसका कहना था कि उसने इतनी बड़ी रकम नहीं निकाली है। मैनेजर के निर्देश पर जब रजिस्टर चैक किया तो उसमें चैक पर इंदिरा तिवारी के साइन से मिलते-जुलते साइन मिले, जो ओरीजनल नहीं थे।

ये भी पढ़ें- श्रद्धा की हत्या कर बेफिक्र था आफताब, दो महीने बाद बनाई नई गर्लफ्रेंड

बैंक मैनेजर की शिकायत के बाद पुलिस को कर्मचारियों की भूमिका भी संदिग्ध लग रही है। पुलिस का कहना है कि महिला चेहरा ढककर आई थी तो किसी भी अधिकारी ने बिना चेहरा देखे चेक बुक कैसे दे दी। वहीं, दूसरे दिन इतनी बढ़ी राशि ले जाने के दौरान भी बैंक ने इंदिरा तिवारी से संपर्क नहीं किया। पुलिस को मामले में कुछ फुटेज भी हाथ लगे हैं। पुलिस पते के आधार पर आरोपी महिला की तलाश की जा रही है।

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here