BSc में छात्र को पास कराने के नाम पर लिए थे 30 हजार रुपये, TI को भी धमका चुका है जालसाज

0
97

भोपाल: मध्यप्रदेश के भोपाल में सीएम हाउस का अफसर बनाकर टीआई को धमकाने वाले जालसाज को लेकर एक ओर खुलासा हुआ है। ये जालसाज BSc के छात्र को परीक्षा में पास कराने के नाम पर 30 हजार रूपये ले चुका है। परीक्षा में फेल होने पर जब छात्र ने पैसे वापस मांगे तो उसने देने से मना कर दिया। उसने छात्र धमकाते हुए कहा कि उसके सीएम हाउस अफसरों से अच्छे संबंध है, वह उसे जेल भेज देगा।

ये भी पढ़ें- रेलवे से नौकरी गई तो बन गया जहरखुरान, निशाने पर रहती थी अकेली महिला

दरअसल, एमपी नगर पुलिस ने टीआई को धमकाने के आरोप में गोविंदा कुशवाहा उर्फ लकी को गिरफ्तार किया है। जब इस बात की जानकारी छात्र को लगी तो उसने थाने पहुंचकर पुलिस को अपने साथ हुई घटना के बारे में बताया। तुलसी नगर में रहने वाले लविश मथाने ने बताया कि वह बीएससी का स्टूडेंट है। वर्ष 2019 में उसने बीएससी प्रथम वर्ष में पास कराने के लिए गोविंदा कुशवाहा उर्फ लकी को 30 हजार रूपये दिए थे।

ये भी पढ़ें-  महिलाओं के अश्लील फोटो बनाकर करता था ब्लैकमेल, Youtube से सीखा तरीका

लकी ने छात्र से कहा था कि, उसकी सीएम हाउस के अफसरों से अच्छी जान-पहचान है। वह उसे परीक्षा में पास करवा देगा। जब रिजल्ट आने पर लविश पास नहीं हुआ तो उसने लकी से अपने पैसे वापस मांगे। 5-6 महीने तक तो लकी उसे टालता रहा लेकिन फिर उसने पैसे देने से इनकार कर दिया ओर उसे झूठे केस में फंसाने की धमकी दी।

ये भी पढ़ें- पति को पत्नी के चरित्र पर था शक, महिला ने 18 महीने के बच्चे की कर दी हत्या

उसने छात्र से कहा कि वह उसे कॉलेज से बर्खास्त करवा देगा। घरवालों को सरकारी नौकरी से निकला देगा। लविश उसकी जान-पहचान से डर गया इसलिए उसने शिकायत नहीं की। अब जब पता चला कि लकी शातिर जालसाज है, तब पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस को आशंका है कि लकी शातिर प्रवृत्ति का है। उसकी गिरफ्तारी की जानकारी जैसे-जैसे लोगों को लग रही है, वैसे-वैसे पुलिस के पास शिकायतें पहुंच रही हैं।

सीएम हाउस के बाहर खुलेआम बिक रहा गांजा, हर महीनें एक क्विंटल की खपत

गौरतलब है कि लकी ने 26 मार्च की रात एमपी नगर थाना प्रभारी को सुधीर अरजरिया को धमकाया था। उसने फोन कर कहा था कि ‘मैं CM हाउस से नीरज वशिष्ठ बोल रहा हूं..। मेरे लड़कों को छोड़ दो। TI ने जब पूछा कि आप अभी हैं कहां, तो बोला- मैं पचमढ़ी में हूं। कैबिनेट की बैठक चल रही है।’ इसके बाद पुलिस ने नंबर ट्रेस कर रविवार रात लकी को गिरफ्तार कर लिया था।

 

 

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here