छत से गिरी बच्ची के गले से आर-पार हुआ सरिया, ऑपरेशन कर डॉक्टर्स ने निकाला

0
107

रायसेन: मध्यप्रदेश के रायसेन ने रुह कंपा देने वाली वारदात हुई है। यहां 10 साल की बच्ची साइकिल चलाते हुए छत से गिर गई, जिससे उसके गले से सरिया आसर-पार हो गया। भोपाल एम्स में बच्ची का दो घंटे तक ऑपरेशन कर सरिया बहर निकाला गया। गनीमत ये रही कि बच्ची के इंटरनल पार्ट में कोई चोट नहीं आई है। फिलहाल बच्ची की हालत ठीक है।

ये भी पढ़ें- झारखंड की IAS अधिकारी के ठिकानों पर ED का छापा, नोट गिनने के लिए मंगवानी पड़ी मशीन

औबेदुल्लागंज के बीएमओ डॉ. अरविंद सिंह चौहान ने बताया कि बच्ची मुस्कान छत पर साइकिल चला रही थी, तभी छत से करीब 10-12 फीट नीचे गैलरी में गिर गई। गैलरी में दीवार के बाहर लोहे का डेढ़ फीट के करीब सरिया निकला हुआ था, जो उसके गले के आर-पार हो गया। दीवार से सरिया काटकर बच्ची को अस्पताल ले जाया गया।

ये भी पढ़ें- डेढ़ करोड़ के लालच में भाई और बेटे ने की थी व्यापारी की हत्या, तीन महीने बाद आरोपियों तक पहुंची पुलिस

प्राथमिक इलाज के बाद बच्ची को भोपाल एम्स रेफर कर दिया गया, जहां दो घंटे तक ऑपरेशन कर उसके गले से सरिया निकाला गया। डॉक्टर चौहान ने बताया कि बच्ची को ऑपरेशन के बाद वेंटिलेटर पर रखा गया था। हालत सामान्य होने पर सुबह उसे वेंटिलेटर से हटा लिया गया है। यह बहुत बड़ी बात है कि बच्ची के इंटरनल पार्ट सुरक्षित हैं। बच्ची की हालत भी पूरी तरह से ठीक है।

 

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here