‘पत्नी का फोन लगातार आता था व्यस्त, चरित्र शंका में कर दी हत्या’, पति ने खोला राज

0
824

रतलाम। रतलाम जिले के नामली में बीती 4 जुलाई को घर मे मिली महिला की हत्या मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। दरअसल महिला के पति ने ही महिला की गला दबाकर हत्या की थी। पत्नी का मोबाइल बार-बार व्यस्त आता था, जिससे पति को उसके चरित्र पर शंका होने लगी और उसने उसकी हत्या कर दी। पूछताछ में उसने अपनी पत्नी की हत्या की बात कबूली है।

ये भी पढ़ें-  ऑनलाइन गेम में 40 हजार रुपये उड़ाए, मां ने डांटा तो कर ली आत्महत्या

दरअसल, मृतक आरती सिंह की मौत के बाद पुलिस ने उसका शव पीएम के लिए रतलाम भेजा था। पीएम रिपोर्ट में आरती की मौत गला दबाकर मारना बताया गया है। इसके बाद आरती के पति पर पुलिस को शंका हुई और उसे पूछताछ के लिए बुलाया। पुलिस पूछताछ में उसने अपनी पत्नी की हत्या की बात कबूली है।

ये भी पढ़ें- मंदसौर शराबकांड: ग्रामीणों ने बताया 11 लोगों की हुई मौत, SIT ने की 7 की पुष्टि

आरोपी पति रणजीत ने बताया कि उसने घर वालों की मर्जी के खिलाफ 2014 में आरती से प्रेम विवाह किया था। उसकी 4 साल की बेटी व 6 साल का बेटा भी है, लेकिन कई दिनों से पत्नी का फोन व्यस्त आ रहा था इसलिए उसे लगा कि उसकी पत्नी किसी ओर से बातचीत करती है। चरित्र शंका में रणजीत ने पत्नी आरती की हत्या कर दी।

ये भी पढ़ें- इंदौर में एसटीएफ ने हवाला कारोबारियों से पकड़े 70 लाख रुपए, सात आरोपी गिरफ्तार

जांच में सामने आया है कि आरती ने गांव के ही समूह लों कंपनियों से लोन ले रखा था। उसने कई समूह संस्थानों से 10 लाख का लोन ले रखा था। लोन देने में देरी के चलती अधिकारियों के फोन उसके पास आने लगे, जिसके कारण दोनों के बीच विवाद होने लगा। हत्या के दिन भी आरती के लगातार फोन पर लगे रहने से दोनों के बीच विवाद हुआ, जिसके बाद पति ने उसकी हत्या कर दी।

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here