200 करोड़ की रंगदारी, एक्ट्रेस लीना पॉल के बाद चार सहयोगी भी गिरफ्तार

0
742

नई दिल्ली: तिहाड़ जेल में सुकेश चंदेशेखर से जुड़े 200 करोड़ की रंगदारी मामले में एक्ट्रेस लीना पॉल के बाद चार और लोगों की गिरफ्तारी हुई है। दिल्ली पुलिस की इकोनॉमिक ऑफेंस विंग ने इन चारों को गिरफ्तार किया है। चारों आरोपी चेन्नई के रहने वाले है और सुकेश और एक्ट्रेस लीना पॉल के सहयोगी हैं।

ये भी पढ़ें- तिहाड़ जेल से 200 करोड़ की रंगदारी, कैदी के बंगले पर छापामारा तो फटी रह गई अधिकारियों की आंखें

दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने एक्ट्रेस लीना मारिया पॉल को एक कारोबारी की पत्नी से 200 करोड़ रुपये की जबरन वसूली में अपने प्रेमी सुकेश चंद्रशेखर की मदद करने के आरोप में रविवार को गिरफ्तार किया था। सुकेश ऐसे 21 मामलों में आरोपी है। पुलिस ने बताया कि पॉल ने कथित तौर पर फोर्टिस हेल्थकेयर के पूर्व प्रवर्तक शिविंदर मोहन सिंह की पत्नी अदिति सिंह के साथ ठगी करने में चंद्रशेखर की मदद की थी।

ये भी पढ़ें- तिहाड़ जेल से ISIS आतंकी का वीडियो, कहा- ‘जय श्री राम’ नहीं कहने पर जेल वार्डन ने की पिटाई

अदिति सिंह ने ही सात अगस्त को इसकी शिकायत दर्ज कराई थी। इसमें कहा गया था कि पिछले साल जून में एक व्यक्ति ने खुद को कानून मंत्रालय का वरिष्ठ अधिकारी बताकर संपर्क किया था और कहा था कि वह सिंह के पति को जमानत दिलवाने में मदद कर सकता है। इसके बदले मोटी रकम मांगी गई थी। उस समय अदिति के पति जेल में थे जिन्हें मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े मामले में गिरफ्तार किया गया था।

ये भी पढ़ें- ‘एक के बदले चार मारेंगे’, तिहाड़ से कनाडा तक पहुंची विक्की की हत्या के बदले की आग

सुकेश पर शशिकला के भतीजे दिनाकरन को भी ठगने का आरोप है। सुकेश चंद्रशेखर पर आरोप था कि वो चुनाव आयोग में संपर्क होने का दावा कर 50 करोड़ रुपये की डील करने की कोशिश कर रहा था। चंद्रशेखर का दावा था कि वो चुनाव आयोग के अधिकारियों को घूस देकर शशिकला खेमे को AIADMK के दो पत्तियों वाला चुनाव चिह्न दिला देगा। 2017 में दिल्‍ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने एक होटल में उसके कमरे से 1.3 करोड़ रुपये कैश भी बरामद किया था।

 

 

 

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here