ऑनलाइन शराब खरीदी से सावधान! साइबर ठग एक्टिव, पुलिस ने जारी की एडवाइजरी

0
187

भोपाल: मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए लगाए गए लॉकडाउन मव शराब की दुकानें भी बंद है। ऐसे में साइबर अपराधी एक्टिव हो गए है। ये अपराधी शराब की होम डिलीवरी कराने के नाम पर लोगों को ठग रहे हैं। साइबर सेल ने इसको ध्यान में रखते हुए एडवाइजरी जारी की है और लोगों को इससे सतर्क रहने के लिए कहा है।

दरअसल, मध्यप्रदेश में करीब एक महीने से लॉकडाउन है। इस दौरान सभी शराब की दुकानें भी बंद हैं। शराब के शौकीन जुगाड़ से शराब की लत पूरी करने की जुगत में हैं और इसी का फायदा अब साइबर ठग उठा रहे हैं।

मध्यप्रदेश में अभी शराब की ऑनलाइन बिक्री की मंजूरी तो नहीं मिली है लेकिन साइबर ठगों ने सोशल मीडिया साइट्स पर ऑनलाइन शराब खरीदने और होम डिलीवरी का मैसेज भेजकर ठगना शुरू कर दिया है। भोपाल पुलिस की साइबर क्राइम यूनिट को ऐसी शिकायतें मिली हैं।

दरअसल, भोपाल के रहने वाले एक शख्स को उनके मोबाइल पर शराब की होम डिलीवरी का मैसेज आया था। मैसेज में दिए नंबर पर जब कॉल किया तो उन्हें बीयर की कैरेट के एवज में तय राशि का आधा पैसा एडवांस में ऑनलाइन करवा लिया और कहा गया कि डिलीवरी के समय आधा पैसा दे देना। एडवांस जमा कराने के बाद भी जब काफी देर तक डिलीवरी नहीं हुई तो उसी नंबर पर दोबारा कॉल किया गया तो नंबर बंद मिला। इसके 2 दिन बाद पीड़ित ने पुलिस से शिकायत की। इसके बाद साइबर सेल ने एडवाइजरी भी जारी की है।

ये है एडवाइजरी-

– सस्ते या लुभावने ऑफर में ना आएं।
– अज्ञात व्यक्ति द्वारा भेजी गई लिंक ना खोलें।
– किसी भी तरह के ऑनलाइन फॉर्म को भरने से पहले उसकी सत्यता की जांच कर लें।
– मध्यप्रदेश में फिलहाल ऑनलाइन लिकर डिलीवरी की मंजूरी नहीं है इसलिए प्रलोभन में ना आएं।

 

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here