देश के बड़े मीडिया समूह दैनिक भास्कर ग्रुप पर आयकर विभाग का छापा, 40 से ज्यादा ठिकानों पर कार्रवाई

0
242

इंदौर: देश के बड़े मीडिया समूह दैनिक भास्कर पर गुरूवार सुबह आयकर विभाग ने छापामार कार्रवाई की है। केंद्रीय जांच एजेंसियों ने इंदौर, भोपाल, जयपुर, नोएडा सहित आधा दर्जन से ज्यादा ठिकानों पर छापे मारे है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पूरा सर्च ऑपरेशन दिल्ली और मुंबई टीम के द्वारा संचालित किया जा रहा है।

Raid on Dainik Bhasker group

ये भी पढ़ें-  अर्जुन ठाकुर गोलीकांड में शराब सिंडिकेट सरगना एके सिंह और पिंटू भाटिया भी नामजद आरोपी, गिरफ्तारी के डर से भागते फिर रहे हैं सरगना

भास्कर के चेयरमेन सुधीर अग्रवाल के भोपाल स्थित घर पर भी टीम ने छापामारा है। इस छापेमारी के दौरान स्थानीय पुलिस भी साथ है। इस दौरान समूह की डिजिटल टीम को घर से कम करने के लिए कहा गया है।

Raid on Dainik Bhasker group

बता दें कि हाल में कोरोना की दूसरी लहर के दौरान देश में भयावह परिस्थिति को बयान करती दैनिक भास्कर की कई रिपोर्ट्स चर्चा में रही थीं। इस बीच दैनिक भास्कर अखबार के दफ्तरों पर आयकर छापे की खबर सामने आते ही सोशल मीडिया पर लोगों ने प्रतिक्रिया देनी शुरू कर दी। इस मामले पर कई नेताओं की भी प्रतिक्रया सामने आई है।

ये भी पढ़ें- शराब सिंडिकेट गैंगवार: अब अर्जुन ठाकुर ने गृहमंत्री से लगाई गुहार , एके सिंह और पिंटू भाटिया को भी आरोपी बनाएं

Raid on Dainik Bhasker group

कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने लिखा कि, ‘पत्रकारिता पर मोदीशाह का प्रहार!! मोदीशाह का एक मात्र हथियार IT ED CBI! मुझे विश्वास है अग्रवाल बंधु डरेंगे नहीं। दैनिक भास्कर के विभिन्न ठिकानों पर इनकम टैक्स इन्वेस्टिगेशन विंग की छापामार कार्रवाई शुरू…प्रेस कॉन्प्लेक्स सहित आधा दर्जन स्थानों पर मौजूद है इनकम टैक्स की टीम।’

वहीं, कांग्रेस ने ट्वीट कर कहा कि, ‘ये है कायर सत्ता का क्रूर चेहरा।ये है डरी हुई सत्ता की असलियत। दैनिक भास्कर पर आयकर विभाग के छापे प्रेस की आजादी पर हमला है। ये हमला आपके घरों तक पहुंचेगा। इसलिए हम कहते हैं कि आवाज उठाओ- इस कायर सत्ता के खिलाफ।’

ये भी पढ़ें- शराब सिंडिकेट से 9 आहाते हथियाकर 20 लाख रुपए महीने कमाता था गुंडा सतीश भाऊ

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने ट्वीट कर कहा कि, ‘मोदी सरकार में प्रजातंत्र के चौथे स्तंभ को दबाने का, सच को रोकने का काम शुरू से ही किया जा रहा है, अभी पेगासस जासूसी मामले में भी कई मीडिया संस्थान व उससे जुड़े लोग बड़ी संख्या में निशाने पर रहे है और अब सरकार की निरंतर पोल खोल रहे।’

राजयसभा सांसद विवेक तन्खा ने ट्वीट कर कहा कि ‘दैनिक भास्कर के तमाम कार्यकालों में इंकम टैक्स की कार्यवाही प्रेस की आज़ादी पे डिरेक्ट हमला है। प्रजातंत्र के मूल भावना के विपरीत। इसका पूरी ताक़त से विरोध करेंगे। संसद में और पब्लिक में। इससे प्रजातंत्र कमजोर होता है। #dainikbhaskhar’

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here