मेहंदी लगाकर इंतजार कर रही थी मंगेतर, दंगा भड़काने के मामले में शादी के दिन जेल पहुंच गया अल्तमस

0
525

इंदौर: दंगा भड़काने की साजिश में गिरफ्तार आरोपी अल्तमस को तीन दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा गया है। पुलिस पूछताछ में अल्तमस कई बड़े खुलासे कर सकता है। उसके मोबाइल डाटा से भी कई बातें सामने आई है। इसी बीच खबर आई है कि जिस दिन पुलिस ने अल्तमस को गिरफ्तार किया, उसके दूसरे दिन उसका निकाह होना था।

ये भी पढ़ें- अल्तमस को तीन दिन की पुलिस रिमांड, पाकिस्तान-तालिबान से जुड़े है तार

निकाह की तैयारियां अंतिम दौर में थी। उसकी मंगेतर को मेंहदी भी लग चुकी थी। वह खुद बाजार में निकाह का सामान लेने पहुंचा तो पुलिस को उसकी लोकेशन मिल गई। पुलिस ने निकाह के सामान के साथ ही उसे कस्टड़ी में लिया है।

ये भी पढ़ें-  चूड़ीवाले की घटना का पाकिस्तान कनेक्शन, अल्तमस के मोबाइल में मिले कई संदिग्ध ग्रुप्स

अल्तमश का मोबाइल डाटा रिकवर हो गया है। इसमें कई चौकाने वाले तथ्य सामने आए हैं। इसमें कुछ विदेशी नंबर और धार्मिक भावनाओं को भड़काने वाले मैसेज मिले हैं। IB और ATS भी साक्ष्य जुटाने में लग गई हैं। साइबर की मदद से सभी नंबरों की जानकारी निकाली जा रही है।

ये भी पढ़ें-  बेरोजगारी से तंग आकर युवक ने काटा खुद का गला, डिप्रेशन में पीने लगा था शराब

पुलिस ने बताया कि अल्तमश खान लव जिहाद के खिलाफ लड़ रहे संगठनों के विरोध में मुस्लिम लड़कों की खोज करने में जुटा हुआ था। इसके लिए उसने प्रशिक्षण भी लिया हुआ था। वही आईबी अफसरों ने इस संबंध में गहन पूछताछ की है। आरोपी का भीम आर्मी के सदस्यों से भी संपर्क मिला है जो हिंदू संगठनों के विरोध में वह तैयार कर रहा था।

ये भी पढ़ें-  फेरीवाले से बदमाशों ने मांगा आधार, नहीं दिखा पाया तो लाठी-बेल्ट से कर दी पिटाई

इतना ही नहीं, सूत्रों के अनुसार सोशल मीडिया के माध्यम से वह पाकिस्तान से संपर्क साध रखा था। पाकिस्तान के साथ ही, कुछ ऐसे संकेत मिले हैं जिससे पता चलता है कि अल्तमस की तालिबानियों से भी बातचीत हुई है। गृहमंत्री ने कहा कि आरोपियों के पास से 200 आपत्तिजनक सामग्री, दस्तावेज, पेनड्राइव आदि मिले हैं।

 

 

 

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here