पुलिस की वर्दी पहन दो भाई कर रहे थे गांजे की तस्करी, ID ने खोली पोल

0
118

मुरैना: मध्यप्रदेश के मुरैना में पुलिस ने दो तस्कर भाइयों को पकड़ा है। दोनों अपनी स्कॉर्पियो से गांजे की तस्करी कर रहे थे। गाड़ी से पुलिस ने 1.25 क्विंटल गांजा जब्त किया है। पुलिस से बचने के लिए दोनों ने पुलिस की वर्दी पहन ली थी।

ये भी पढ़ें-  हॉरर फिल्म का असर, 8 साल के बच्चे ने गुड़िया को फंदे से लटकाया, फिर खुद लगाई फांसी

तस्कर प्रदीप दलाल और सबिस दलाल हरियाणा के रहने वाले थे। तस्करी करने में कोई परेशानी ना आए और पुलिस न पकड़े, इसके लिए एक भाई सिपाही की वर्दी पहन ड्राइवर सीट पर बैठ गया। वहीं, दूसरा भाई साहब बनकर पिछली सीट पर बैठ गया।

ये भी पढ़ें-  पुलिसकर्मी की नृशंस हत्या, गर्दन पर किए कई वार

मुरैना में जब दोनों को पुलिस ने पकड़ा तो पहले दोनों रौब दिखाने लगे, लेकिन आईडी कार्ड ने दोनों की पोल खोल दी। उनके पास मिला आईडी कार्ड नकली था। इसके बाद जब पुलिस ने गाड़ी की चेकिंग की तो उसमें से पैकेट में बंद करीब 1.25 क्विंटल गांजा मिला।

ये भी पढ़ें- पुलिस के डर से दो मजिला इमारत से कूद गया चोर, सूझबूझ से बचाई जान

पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है। पुलिस इनके नेटवर्क के बारे में पता लगाने की कोशिश कर रही है। पुलिस ने बताया कि छत्तीसगढ़ का जबदलपुर नक्सलाइट एरिया है। इसी के पास उड़ीसा की बॉर्डर लगती है। यहां गांजे की खूब खेती होती है। तस्करी का ये गांजा भी यहीं से आया था। बताया जा रहा है कि दोनों आरोपी गांजा मथुरा ले जा रहे थे।

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here